logo

ट्रेंडिंग:

वफादारी और आत्मघाती बनने की खाई कसम, दिल्ली ब्लास्ट में धरा गया 9वां आरोपी कौन?

दिल्ली बम ब्लास्ट केस में एनआईए ने 9वें आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले डॉ. उमर उन नबी के संपर्क में था।

Delhi Blast Case

दिल्ली बम धमाका। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लाल किला बम धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 9वीं गिरफ्तारी की है। आरोपी की पहचान यासिर अहमद डार के तौर पर हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। एनआईए की टीम ने उसे नई दिल्ली से ही दबोचा है। अभी तक की जांच से मालूम हुआ है कि यासिर की बम धमाका मामले में सक्रिय भूमिका थी।

 

एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि यासिर अहमद डार न केवल उमर उन नबी और मुफ्ती इरफान से जुड़ा था, बल्कि उसका अन्य आरोपियों के साथ भी संपर्क मिला है। बम धमाके की साजिश में सक्रिय तौर पर शामिल रहा है। उसने आत्मघाती हमले और वफादारी की कसम भी खाई थी। बता दें कि 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास एक कार में डॉक्टर उमर उन नबी ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। इसमें 15 लोगों की जान गई और कई अन्य लोग घायल हुए थे।  

 

 

 

 

इस मामले में गिरफ्तार किया गया नौवां व्यक्ति यासिर अहमद डार शोपियां (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है। उसे एनआईए ने नई दिल्ली से पकड़ा है। एनआईए, प्रवक्ता। 

 

 

खबर अपडेट की जा रही है...


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap