लाल किला बम धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 9वीं गिरफ्तारी की है। आरोपी की पहचान यासिर अहमद डार के तौर पर हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। एनआईए की टीम ने उसे नई दिल्ली से ही दबोचा है। अभी तक की जांच से मालूम हुआ है कि यासिर की बम धमाका मामले में सक्रिय भूमिका थी।
एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि यासिर अहमद डार न केवल उमर उन नबी और मुफ्ती इरफान से जुड़ा था, बल्कि उसका अन्य आरोपियों के साथ भी संपर्क मिला है। बम धमाके की साजिश में सक्रिय तौर पर शामिल रहा है। उसने आत्मघाती हमले और वफादारी की कसम भी खाई थी। बता दें कि 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास एक कार में डॉक्टर उमर उन नबी ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। इसमें 15 लोगों की जान गई और कई अन्य लोग घायल हुए थे।
इस मामले में गिरफ्तार किया गया नौवां व्यक्ति यासिर अहमद डार शोपियां (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है। उसे एनआईए ने नई दिल्ली से पकड़ा है। एनआईए, प्रवक्ता।
खबर अपडेट की जा रही है...