कर्नाटक में एक पूर्व क्लर्क करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक निकला। उसकी पत्नी और भाई के नाम भी करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है। कर्नाटक लोकायुक्त की छापेमारी के बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपी की पहचान कलकप्पा निदागुंडी के तौर पर हुई है। वह कोप्पल में कर्नाटक ग्रामीण अवसंरचना विकास लिमिटेड (KRIDL) में बतौर क्लर्क नौकरी कर चुका है। लोकायुक्त की छापेमारी में कलकप्पा के पास 30 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। इसमें 24 घर, 40 एकड़ कृषि भूमि और सोना-चांदी शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलकप्पा निदागुंडी की पत्नी और भाई के पास भी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी मिली है। सभी लोग इस बात से हैरान हैं कि बतौर क्लर्क 15 हजार रुपये का वेतन पाने वाले शख्स ने करोड़ों रुपये की संपत्ति कैसे बनाई। बता दें कि हाल ही में कर्नाटक लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति बनाने और पद का दुरुपयोग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है। लोकायुक्त के छापे के बाद कलकप्पा की आकूत संपत्ति का राज खुला।
यह भी पढ़ें: रेप केस में दोषी साबित हुए प्रज्वल रेवन्ना, कल सुनाई जाएगी सजा
चार प्लॉट और 24 घर मिले
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक लोकायुक्त की टीम ने निदागुंडी के आवास पर छापा मारा। इस दौरान 30 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। इसमें 24 घर, 40 एकड़ जमीन और चार भूखंड शामिल हैं। डेढ़ किलो से अधिक चांदी, लगभग 350 ग्राम सोना और चार वाहन भी मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलकप्पा निदागुंडी और कर्नाटक ग्रामीण अवसंरचना विकास लिमिटेड के पूर्व इंजीनियर जेडएम चिंचोलकर पर 96 अधूरी परियोजनाओं के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर 72 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि हड़पने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: सेस और सरचार्ज से कितना कमाती है सरकार? हैरान कर देगा आंकड़ा
कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त लगातार छापेमारी कर रहा है। 23 जुलाई को एक आईएएस समेत आठ अधिकारियों के ठिकानों पर लोकायुक्त ने दबिश दी थी। कुल 41 स्थानों पर की गई छापेमारी में 37.42 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली थी।