इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें एक ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी मिली थी। गौतम गंभीर को यह धमकी उसी दिन मिली, जिस दिन पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। धमकी भरा ईमेल आने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।


न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर को यह धमकी भरा ईमेल 'ISIS कश्मीर' की तरफ से भेजा गया था। इसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे थे- 'I Kill You'।

 

यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान को मिलने वाला पानी तुरंत रुकेगा? सिंधु जल संधि की पूरी कहानी


ANI ने गौतम गंभीर के ऑफिस के हवाले से बताया है कि जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है। शिकायत में गंभीर ने अपनी और परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

 


बताया जा रहा है कि मंगलवार को गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देते हुए दो ईमेल भेजे गए थे। पहला ईमेल दोपहर में आया था जबकि दूसरा शाम को भेजा गया था। दोनों ही ईमेल में एक ही मैसेज लिखा था।

 

यह भी पढ़ें-- पर्यटकों की खातिर आतंकियों से भिड़ने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह कौन थे?


हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले नवंबर 2021 में भी उन्हें ऐसे ही ईमेल भेजे गए थे। तब गंभीर बीजेपी सांसद थे।