हाल ही में कर्नाटक के गोकर्ण में एक अजीब घटना ने सबको चौंका दिया। पुलिस जब इलाके में हुई एक भूस्खलन की जांच कर रही थी, तब उन्हें एक गुफा में एक विदेशी महिला और उनकी दो छोटी बेटियां रहते हुए मिले। महिला का नाम नीना कुटिना है, जो रूस की नागरिक हैं और दोनों बेटियां प्रेया (6 साल) और आमा (4 साल) भी उसी गुफा में रह रही थीं।

 

यह खबर तेजी से फैल गई क्योंकि एक विदेशी महिला अपने बच्चों के साथ जंगल में गुफा में रह रही थी- यह किसी के लिए भी असामान्य था। जब नीना से पूछा गया कि क्या वह बच्चों को खतरे में डाल रही हैं, तो उन्होंने कहा- ‘हम मर नहीं रहे थे। हमें जंगल में रहने का अनुभव है और मेरे बच्चे वहां बहुत खुश थे।’

 

यह भी पढ़ें: गुफा में 2 बच्चों संग मिली थी रूसी महिला, होगी डिपोर्ट? जानिए हर बात

पिता के बारे में जानकारी

शुरुआत में नीना अपने बच्चों के पिता के बारे में बात करने से बच रही थीं। हालांकि जब काउंसलर और अधिकारी उनसे धीरे-धीरे बात करने लगे, तब उन्होंने बताया कि बच्चियों के पिता एक इजराइली व्यवसायी है।

 

अब न्यूज एजेंसी PTI ने एक इजराइली नागरिक से बातचीत का वीडियो जारी किया, जिनका नाम ड्रोर गोल्डस्टीन  है। ड्रोर गोल्डस्टीन दोनों बच्चियों के पिता होने का दावा कर रहे हैं। ड्रोर ने मीडिया से कहा- ‘मैं अपनी बेटियों के पास रहना चाहता हूं। मैं साझा अभिभावकता (shared custody) चाहता हूं। मैं बस एक पिता की तरह उनके करीब रहना चाहता हूं।’

नीना ने यह भी दावा किया कि उसकी छोटी बेटी का जन्म गोवा की एक गुफा में हुआ था, जब वह वहीं रह रही थीं।

 

 

शुरुआत में नीना का कहना था कि वह लगभग 20 देशों के जंगलों में ऐसे ही रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रकृति में रहने की आदत है और यह उनके जीवन का तरीका है।हालांकि, प्रशासन के अनुसार नीना का बिजनेस वीजा 2017 में खत्म हो चुका है लेकिन नीना ने इस बात से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा- 'हां, वीजा खत्म हो गया है लेकिन हाल ही में ही। हम 2017 के बाद चार देशों में घूम चुके हैं और फिर भारत लौटे हैं।' इसके अलावा जानकारी सामने आई कि नीना की एक और संतान रूस में भी है।

 

यह भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

सरकार की कार्रवाई

अब भारतीय प्रशासन नीना और उनकी बेटियों को रूस वापस भेजने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। ऐसा कहा गया है कि यह प्रक्रिया पूरी होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। इस बीच विदेशी नागरिक रजिस्ट्रेशन कार्यालय (FRRO) ने ड्रोर गोल्डस्टीन से संपर्क किया है और पूरे मामले की जांच चल रही है।