logo

ट्रेंडिंग:

देश के कई राज्यों में बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसूनी बारिश के चलते देश की कई नदियां उफान पर हैं। राजस्थान में बारिश के कारण कई गांवों का राज्य मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर| Photo Credit: FreePik

देश के अलग-अलग राज्यों में मानसूनी बारिश का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में महज आधे घंटे में 6 इंच तक बारिश हुई है। राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर है। प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थिति है। पहाड़ी इलाकों में भी मानसूनी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण, 200 और उत्तराखंड में 58 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गई हैं। सरकार की तरफ से लगातार दोनों राज्यों में बारिश की चेतावनी दी जा रही है। मध्य प्रदेश में ग्वालियर, इंदौर समेत 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। 

 

राजस्थान के जयपुर, चुरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के कई निचले इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है। बूंदी में मेज नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के कई गांवों का राज्य मुख्यालय से संपर्क कट गया है।  

 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से वाराणसी के 84 घाट पूरी तरह डूब चुके हैं। मानसूनी बारिश का प्रकोप देखते हुए ललितपुर के माताटीला बांध के 18 गेट और गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोले गए हैं। 

 

यह भी पढ़ें: तुर्किये में टेंशन, ग्रीस में खुशी; भारत ने कौन सा दांव चला?

 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के चलते कई इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों की नदियां उफान पर है। लैंडस्लाइड होने की वजह से यातायात काफी हद तक प्रभावित हुआ है।

 

 

मध्य प्रदेश में मंगलवार से लगातार भारी बारिश का कहर जारी है। ग्वालियर में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है। 2.3 इंच तक पानी गिरने से नाले ओवर फ्लो हो गए हैं। मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ।

 

17 जुलाई का मौसम

  • हल्की से तेज बारिश का अलर्ट: दिल्ली‑NCR
  • तेज बारिश का अलर्ट: हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली
  • तेज बारिश का अलर्ट: पंजाब
  • तेज बारिश का अलर्ट: हिमाचल प्रदेश
  • तेज बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड
  • तेज बारिश का अलर्ट: जम्मू & कश्मीर, लद्दाख
  • तेज बारिश का अलर्ट: पश्चिम और पूर्व राजस्थान
  • तेज बारिश का अलर्ट: पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश
  • 17-18 जुलाई के लिए यलो अलर्ट: तेलंगाना / हैदराबाद
  • 17 जिलों में यलो अलर्ट, कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट: मध्य प्रदेश
  • 17 जुलाई तक मेवारभंज, केओंझर, सुंदरगढ़ में रेड अलर्ट अन्य जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट: ओडिशा
  • 17 जुलाई तक बाढ़ और भारी बारिश का अलर्ट: झारखंड 

बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा में रुकावट

भारी बारिश होने की वजह से जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में डुढ़ार नाले के पास लैडस्लाइड हुआ है। लैडस्लाइड की वजह से धर रोड, करीब एक घंटे तक बंद थी। धर रोड उधमपुर जिले से निकलने वाला एक अहम नेशनल हाइवे है। यह रास्ता अमरनाथ यात्रा के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। लैंडस्लाइड होने की वजह से अमरनाथ यात्रियों को लगभग एक घंटें परेशान होना पड़ा। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए ट्रैफिक को सामान्य किया।

 

प्रयागराज में जगह-जगह जलभराव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया है। गंगा के बहाव की वजह से प्रयागराज के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई इलाकों में नावों की मदद से आवाजाही हो रही है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। बारिश और पहाड़ी इलाकों से आने वाला पानी जलस्तर को और बढ़ा सकता है।   

 

छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का कहर जारी है। दो दिन के ब्रेक के बाद दोबारा बारिश का दौर शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में देर रात से लगातार सुबह तक बारिश हुई है, बारिश ज्यादा होने की वजह से सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बलरामपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, मुंगेली, रायगढ़ सहित 12 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अगले 3 घंटे में 23 जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: 'एक जंग 2 दुश्मन, चीन था पाक के साथ,' ऑपरेशन सिंदूर पर उप सेना प्रमुख

बिहार के 20 जिले में अलर्ट

बिहार में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने 16 जुलाई को बिहार के 20 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 5 जिलों के लिए हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बीते 24 घंटों में पटना समेत 12 जिलों में तेज बारिश हुई है। पटना में तेज बारिश होने की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ है। 

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर

मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश ग्वालियर में हुई है, यहां लगभग 2.3 इंच तक पानी गिरा है। पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। 16 जुलाई को 18 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Related Topic:#Rains#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap