पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप के बाद तृणमूल कांग्रेस की अंदरुनी कलह सामने आई है। सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ नेताओं ने बेतुके बयान दिए, जिसके बाद पार्टी की चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा ने उन्हें जमकर लताड़ा। उन्होंने बिना नाम लिए कल्याण बनर्जी के उस बयान की निंदा की, जिसके जवाब में कल्याण बनर्जी ने भी पलटवार किया। उन्होंने महुआ मोइत्रा की निजी जिंदगी पर भी सवाल उठाए और उन्हें शादी के लिए भी कोसा। कल्याण बनर्जी ने 'हनीमून' तंज भी कस दिया। 

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान में कहा था कि भारत में स्त्री विरोधी सोच सभी राजनीतिक दलों में है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि TMC ऐसा घटिया बयानों का समर्थन नहीं करती है, इन बयानों की निंदा करती है, चाहे वह किसी भी शख्स की ओर से की जाए। महुआ मोइत्रा अपने बयान में कहा, 'भारत में मर्दवादी सोच पार्टी लाइनों से परे है, लेकिन अंतर यह है कि TMC ऐसी टिप्पणियों की निंदा करती है, भले ही उन्हें कोई भी करे।'

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस: वारदात को फिल्माया, लीक की दी धमकी, पीड़िता की आपबीती

'हनीमून मनाकर आईं, मुझसे भिड़ पड़ीं'

कल्याण बनर्जी ने कहा, 'महुआ मोइत्रा हनीमून मनाकर भारत वापस लौट आई हैं। भारत लौटने के बाद, उन्होंने मेरे खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है। वह कह रही हैं कि मैं महिला विरोधी हूं। वह क्या हैं? उन्होंने एक परिवार को तोड़ दिया है और 65 वर्षीय व्यक्ति से शादी कर ली है। और वह कह रही हैं कि मैं महिला विरोधी हूं। वह अपने संसदीय क्षेत्र की सभी महिला नेताओं के खिलाफ हैं। वह किसी को भी काम नहीं करने देती हैं। नैतिकता के उल्लंघन के लिए संसद से निष्कासित एक सांसद मुझे उपदेश दे रहा है।'

पार्टी से भी नाराज हो गए कल्याण बनर्जी!

कल्याण बनर्जी ने पहले तृणमूल के पोस्ट पर पलटवार करते हुए पूछा कि क्या पार्टी अपराधियों को बचाने वाले नेताओं का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, 'केवल अकादमिक बयानों से कोई वास्तविक बदलाव नहीं आएगा जब तक कि सीधे तौर पर जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती। इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि 2011 के बाद उभरे कुछ नेता खुद ऐसे अपराधों में सवालों के घेरे में हैं। मैं उन लोगों से भी खुद को स्पष्ट रूप से दूर रखना चाहता हूं जो इन अपराधियों को प्रोत्साहित या संरक्षण दे रहे हैं। मेरे शब्दों और बयानों के पीछे के इरादे को सही मायने में समझने के लिए एक निश्चित स्तर की नैतिक और बौद्धिक एकता की जरूरत है, जो दुर्भाग्य से गायब है।'

यह भी पढ़ें: 'पेनिट्रेशन, काटने के निशान', कोलकाता लॉ छात्रा की आई मेडिकल रिपोर्ट

कल्याण बनर्जी:-
अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है तो आप सुरक्षा कैसे कर सकते हैं? क्या विद्यालयों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया था। उसकी सुरक्षा कौन करेगा?

 

कल्याण बनर्जी के किस बयान पर हंगामा हुआ?

कोलकाता रेप केस के बाद टीएमसी का बिखराव बाहर आ गया है। टीएमसी ने सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के विवादास्पद बयानों से दूरी बनाई है। उन्होंने पीड़िता को ही दोषी ठहराने की कोशिश की। कल्याण बनर्जी ने कहा, 'अगर दोस्त ही दोस्त का बलात्कार करे, तो सुरक्षा कैसे मिल पाएगी।' वहीं मदन मित्रा ने कहा था, 'लड़कियों के लिए मैसेज है कि कॉलेज बंद होने पर न जाएं।'


विवादित बयान जो सुर्खियों में रहे

मदन मित्रा:- 
इस घटना से लड़कियों को यह संदेश गया है कि अगर महाविद्यालय बंद होने पर कोई उन्हें बुलाता है तो मत जाइए, इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। अगर वह लड़की वहां नहीं गई होती तो यह घटना नहीं होती। अगर वह जाने से पहले किसी को बता देती या अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती तो यह घटना नहीं होती। जिसने यह गंदा काम किया, उसने स्थिति का फायदा उठाया।



यह भी पढ़ें: 'हम रेप करना नहीं सिखाते', कोलकाता कांड पर TMC नेताओं के बिगड़े बोल


BJP ने कहा, 'रेप का समर्थन करती है TMC'

टीएमसी अपने नेताओं के बयानों की वजह से बुरी तरह घिर गई है। टीएमसी ने खुद इन बयानों से दूरी बना ली है। पार्टी का कहना है कि ऐसे बयान, उनके निजी विचार हैं। पार्टी महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सख्त सजा की मांग कर रही है। 

किस पर हैं आरोप?

कोलकाता गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, TMC की युवा शाखा से जुड़ा है। इस केस में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब यह केस, ममता बनर्जी सरकार की देशभर में किरकिरी करा रहा है।