logo

ट्रेंडिंग:

'हम रेप करना नहीं सिखाते', कोलकाता कांड पर TMC नेताओं के बिगड़े बोल

कोलकाता में लॉ की पढ़ाई करने वाली छात्रा से गैंगरेप के मामले में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और मंत्री शशि पांजा का अजीबोगरीब बयान सामने आया है।

Kolkata gangrape case

कल्याण बनर्जी। Photo Credit- PTI

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉ की पढ़ाई करने वाली छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद राज्य की सियायत एक बार फिर से गर्मा गई है। साउथ कोलकाता स्थित एक लॉ कॉलेज के कैंपस में ही छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है। इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गई हैं।

 

इसी कड़ी में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। बनर्जी ने कहा कि मैं लॉ कॉलेज में हुई घटना के पक्ष में नहीं हूं लेकिन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ...लेकिन अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ रेप करे तो क्या किया जा सकता है?

 

यह भी पढ़ें: मर चुका है युवक, हाई कोर्ट ने कहा- जब तक केस चले, उसका स्पर्म सेफ रखो

क्या स्कूलों में पुलिस होगी?

सांसद बनर्जी ने कहा, 'क्या स्कूलों में पुलिस होगी? ये दुष्कर्म कई छात्रों ने मिलकर एक अन्य छात्रा के साथ किया। उसकी (पीड़िता) सुरक्षा कौन करेगा? यह (दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज) एक सरकारी कॉलेज है। क्या पुलिस हमेशा वहां रहेगी?'

 

'छात्र शाखा दुष्कर्म करना नहीं सिखा रही'

इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शशि पांजा ने भी कोलकाता की लॉ छात्रा से गैंगरेप को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। शशि पांजा ने कहा, 'नाम और धर्म जानने के लिए तत्काल पोस्टमार्टम और शव की जांच की गई है। आपको घटना की निंदा करनी चाहिए। अब आप तस्वीरें दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा छात्रों को दुष्कर्म करना नहीं सिखा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और शिकायत के 12 घंटे के भीतर तीन लोगों को पकड़ लिया गया।' 

 

यह भी पढ़ें: गोवा से योग आश्रम बनाने आया था, 2 किलो गांजा के साथ हुआ गिरफ्तार

 

बीजेपी को दी नसीहत

उन्होंने कहा, 'वे हिरासत में हैं और मामले में जांच जारी है। सभी आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोपी का नाम बताया है। इसे गंभीरता से लिया गया है। बीजेपी सोच भी नहीं सकती कि कोलकाता पुलिस ने किस तरह से कार्रवाई की है। बीजेपी ने बदनाम करना शुरू कर दिया। अगर वे बंगाल में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में रहना चाहते हैं, तो उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना होगा।'

क्या है मामला?

बता दें कि शुक्रवार को कोलकाता में लॉ की पढ़ाई करने वाली छात्रा से गैंगरेप मामला सामने आया। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के कैंपस में ही छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में छात्रा की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस केस की छानबीन कर रही है। पीड़िता का कहना है कि 25 जून को उसके साथ बदसलूकी हुई है। आरोपियों में कॉलेज का ही एक पूर्व छात्र शामिल है। शुक्रवार को ही तीनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है। केस का मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस के यूथ विंग का छात्रनेता है। वह अलीपुर कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap