रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को हमले की जानकारी देना अपराध है। ऐसा करने के लिए किसने कहा था? राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर के उस बयान को मुद्दा बनाया है, जिसमें वे कथित तौर पर यह कह रहे है कि ऑपरेशन शुरु होते ही पाकिस्तान को संदेश भेजा गया था कि यह हमला आतंकी ठिकानों पर किया जा रहा है। राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। ऐसा करने के लिए किसने कहा था? राहुल गांधी ने आगे पूछा कि इसकी वजह से हमारी वायुसेना को कितने विमान खोने पड़े?

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नहीं भेजा नाम, शशि थरूर के चयन से पार्टी क्यों हैरान

 

वीडियो में क्या बोले विदेश मंत्री?


राहुल गांधी ने एस. जयशंकर का एक वीडियो भी शेयर किया। हालांकि इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है? वीडियो में विदेश मंत्री कहते हैं, "ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं। हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए सेना के पास दखल न देने और अलग खड़े रहने का विकल्प है। मगर उन्होंने इस अच्छी सलाह को न मानने का विकल्प चुना।"  

 

 

पीआईबी ने किया फैक्ट चेक

प्रेस सूचना ब्यूरो यानी पीआईबी ने इन दावों का फैक्ट चेक किया और कहा कि विदेश मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: ड्रोन युद्ध में भारत कहां, कैसी है तैयारी; हमले पर बचाव कैसे होगा?

 

ऑपरेशन सिंदूर से बौखला गया था पाकिस्तान

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद पूरे भारत में आक्रोश फूट पड़ा। सरकार ने भी आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाने की ठानी। भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से घातक हमले को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के हमले में लगभग 100 आतंकियों की जान गई। भारतीय सेना ने इस अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा।

भारत के हमलों से घुटनों पर आया पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। मगर अधिकांश ड्रोनों को हवा में ही मार गिराया गया। अगले दिन 9 मई की रात को पाकिस्तान ने एक साथ 26 स्थानों से भारत पर हमले की दोबारा कोशिश की। मगर यहां भी मुंह की खानी पड़ी। उसकी मिसाइलों और ड्रोनों को भारत ने हवा में तबाह कर दिया। देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर इतना करारा पलटवार किया कि वह घुटनों पर आ गया। महज 23 मिनट में वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों में भारी तबाही मचा दी। इसके बाद वह सीजफायर की गुहार लगाने लगा।