पाकिस्तान के साथ भले ही 'समझौता' हो गया हो लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है। एयर मार्शल एके भारती ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर को जिस मकसद से शुरू किया गया था, उसे पूरा कर लिया गया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं। वहीं, नौसेना के वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार थी।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 7 से 10 मई के बीच LoC पर कम से कम 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह संख्या और ज्यादा हो सकती है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की हवाई घुसपैठ का जवाब देने के लिए भारत ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'हमारी कार्रवाई आतंकवाद पर केंद्रित थी लेकिन जब उन्होंने हवाई घुसपैठ की तो हमने भारी हथियारों का इस्तेमाल कर इसका जवाब दिया।'
पाकिस्तान को हुए नुकसान के सवाल पर एयर मार्शल एके भारती ने कहा, 'कितने लोग मारे गए? कितने लोग घायल हुए? हमारा मकसद लोगों को मारना नहीं था लेकिन अगर कोई हताहत हुआ है तो उसे गिनना उनका काम है। हमारा मकसद टारगेट पर हमला करना है, लाशें गिनना नहीं।'
यह भी पढ़ें-- PAK को कितना नुकसान? इंडियन एयरफोर्स ने जारी की तस्वीरें; दिखी तबाही
बदला पूरा, पाकिस्तान को सबक
- बदला पूराः 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। 25 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ठिकानों को उड़ाया था।
- वांटेड आतंकी ढेरः लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक करने वाले आतंकी भी शामिल हैं। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का साला मोहम्मद युसुफ अजहर भी शामिल है। लश्कर आतंकी मुदस्सिर खादियां खास, जैश आतंकी मोहम्मद हसन खान, जैश आतंकी हाफिज मोहम्मद जमील और लश्कर आतंकी खालिद उर्फ अबु आकाशा भी मारा गया है।
- पाकिस्तान को सबकः 7 से 10 मई के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक भी सिखा दिया। पाकिस्तानी सेना के 11 बेस को तबाह कर दिया। एयर मार्शल एके भारती ने बताया, हमने पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों, कमांड सेंटर, सैन्य ढांचे, एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। हमने चकलाला, रफीक, रहीम यार खान, सरगोधा, भुलरी और जैकोबाबाद में हमले किए। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया कि LoC पर 35-40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें-- ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बने विदेश सचिव विक्रम मिसरी कौन हैं?
रावलपिंडी तक किए हमलेः राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारतीय सेना न सिर्फ सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर हमले किए, बल्कि भारतीय सेना की धमक रावलपिंडी तक सुनी गई, जहां पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर है।'
राजनाथ ने कहा, 'उरी अटैक के बाद हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा अटैक के बाद बालाकोट में एयरस्ट्राइक की और अब दुनिया ने देखा कि पहलगाम हमले के बाद कैसे भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कई हमले किए।' उन्होंने कहा, 'यह नया भारत है, जो सीमा पार जाकर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।'
पाकिस्तान ने कुछ किया तो?
भारतीय सेना की कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान ने खुद 'सीजफायर' की पहल की थी। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, '10 मई को 3.35 बजे पाकिस्तान के DGMO ने फोन किया था। इसमें सहमति बनी कि 5 बजे के बाद से गोलीबारी और हवाई हमले नहीं होंगे। हालांकि, पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में इसका उल्लंघन किया और गोलीबारी करके और ड्रोन अटैक करके इस समझौते का उल्लंघन किया। इसका मजबूती से जवाब दिया गया।'
उन्होंने कहा, 'आज रात, बाद में या आगे कभी पाकिस्तान इसका उल्लंघन करता है तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देने की खुली छूट है।
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, 'इस बार अगर पाकिस्तान कुछ हरकत करने की हिम्मत करता है तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं।'
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हमने जो टारगेट चुना था, उसे पूरा कर लिया है। हमने टेरर कैंप को तबाह कर दिया है और इसके नतीजे पूरी दुनिया देख रही है।'
यह भी पढ़ें-- भारत ने जिस एयरबेस को किया तबाह, वह अब एक हफ्ते रहेगा बंद
ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी
पाकिस्तान के साथ भले ही समझौता हो गया हो लेकिन ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और 23 अप्रैल के बाद जिन देशों से बातचीत हुई है, उन सभी बता दिया गया है कि पाकिस्तान ने गोली चलाई तो हम भी गोली चलाएंगे, यह 'न्यू नॉर्मल' है।