PAK को कितना नुकसान? इंडियन एयरफोर्स ने जारी की तस्वीरें; दिखी तबाही
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान के एयरबेस के रनवे के अलावा एयरक्राफ्ट हैंगर समेत सैन्य बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया है।

भारत ने पाकिस्तान को पहुंचाया भारी नुकसान। Photo Credit: PIB
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। पड़ोसी मुल्क को इससे उबरने में सालों लगेंगे। एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम और रडार के अलावा भारत ने पाकिस्तान के मिलिट्री लॉजिस्टिक कॉम्प्लेक्स व एयरक्राफ्ट हैंगरों को निशाना बनाया। कई हैंगरों को भारी क्षति पहुंची है। रविवार शाम को प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तान को हुए नुकसान का प्रदर्शन दुनियाभर के सामने किया। प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि 21 आतंकी ठिकानों की सूची तैयार की गई थी। मगर भारत के हमले के डर से कई आतंकी शिविर खाली हो चुके थे। बाद में खुफिया जानकारी के आधार पर नौ आतंकी ठिकानों को चुना गया। इन ठिकानों पर भारतीय एयरफोर्स ने सटीक हमलों को अंजाम दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से अधिक आतंकवादियों को मारा गया है। 9-10 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने शनिवार सुबह रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, शकर और चुनियां समेत पाकिस्तानी के कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण बमबारी की। भारतीय सशस्त्र बलों ने दुनिया के सामने तबाही के सबूत रखे। एयर मार्शल एके भारती ने उन सबूतों को दिखाया, जहां भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर भीषण नुकसान पहुंचाया।
मुरीदके आतंकी कैंप
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने सबसे पहले मुरीदके के आतंकी शिविर में मचाई गई तबाही दिखाई। फोटो में एक पीला घेरा दिख रहा है। उसके बीच में एक खाली मैदान है। मैदान के पास ही स्थित आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर एयरफोर्स ने चार बार हमला किया और पूरे शिविर को तबाह कर दिया।


बहावलपुर आतंकी शिविर
यहां भारतीय वायुसेना ने कई इमारतों को निशाना बनाया। हमले से पहले कुछ इमारतें सही दिख रही हैं। हमले के बाद एक बिल्डिंग की छत पर छेद दिख रहा है। एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि छेद करने के बाद मिसाइल अंदर गई और वहां बड़ा धमाका किया। प्वाइंट-2 में दिख रही इमारत हमले के बाद पूरी तरह से तबाह हो गई।

बहावलपुर का पहला टारगेट कई इमारतों के बीच था। मगर भारतीय वायुसेना ने यहां बेहद सटीक हमला किया। तबाही का मंजर आप फोटो में खुद ही देख सकते हैं।

वायुसेना ने बहावलपुर में ही अन्य इमारतों को भी पूरी तरह से नष्ट किया। बर्बादी के सबूत पहले और बाद के फोटो में साफ दिख रहे हैं। तीसरे और चौथे प्वाइंट पर दिख रही इमारतें भी एयरफोर्स के हमले के बाद पूरी तरह से जमींदोज हो चुकी हैं।



7-8 मई की रात को श्रीनगर से नलिया तक पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। मगर भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। एयरफोर्स ने फोटो के माध्यम से दुनिया को बताया कि पाकिस्तान की एयरफोर्स को कितना नुकसान पहुंचा है।

वायुसेना ने कहा कि पाकिस्तान ने जब हमारे एयरबेस और नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश को तो यह दुश्मन को माकूल जवाब देने का समय था। बदले में भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एयरबेस, कमांड सेंटर, सैन्य ढांचा और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया। भारत ने चकलाला, रफीकी, रहीम यार खान, शकर एयरबेस को तबाह किया। बता दें कि चकलाला एयरबेस पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पड़ता है। इसके बाद भी वायुसेना ने सरगोधा, भुलारी, जकोबाबाद, मुरीद को भी निशाना बनाया।
पशरूर एयर डिफेंस रडार
वायुसेना ने पशरूर स्थित एयर डिफेंस रडार पर हमला किया। फोटो में साफ दिख रहा है कि हमले के बाद रडार सिस्टम तबाह हो चुका है।
चुनियां एयर डिफेंस रडार
9 मई की रात को अपने जवाबी हमले में भारतीय वायुसेना ने चुनियां एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने की फोटो दुनिया को दिखाई। इसमें पहले और बाद की फोटो में दिख रहा है कि रडार बिल्डिंग तबाह हो चुकी है।
आरिफवाला एयर डिफेंस सिस्टम
पशरूर और चुनियां की तरह ही वायुसेना ने पाकिस्तान के आरिफवाला एयर डिफेंस रडार को अपने हमले से मिट्टी में मिला दिया। इन हमलों से पाकिस्तान की रक्षात्मक शक्ति को करारा झटका लगा।
सरगोधा एयरफील्ड
भारतीय वायुसेना ने अपने हमले में पाकिस्तान के सबसे अहम एयरफील्ड में से एक सरगोधा को भारी नुकसान पहुंचाया है। यहां एफ- 16 समेत भारी सैन्य एसेट्स मौजूद थे। एयरफील्ड के रनवे पर भारत ने दो जगह पर हमला किया, जिससे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। बता दें कि यहां एक ट्रेनिंग इस्टीट्यूट भी है।
रहीम यार खान
रहीम यार खान में भारत ने रनवे के अलावा एक सैन्य कॉम्प्लेक्स को भी टारगेट किया। फोटो में आपको रनवे में दो बड़े गड्ढे बने दिख रहे होंगे। इसके अलावा स्ट्राइक के बाद मिलिट्री कॉम्प्लेक्स को भी निष्क्रिय कर दिया गया।
चकलाला एयरफील्ड
नूर खान स्थित चकलाला एयरफील्ड में भी भारत ने भारी तबाही मचाई। यह एयरफील्ड इस्लामाबाद में है। यह पाकिस्तान का एक बड़ा एयरबेस है। यहां बड़ी संख्या में लॉजिस्टिक भी मौजूद रहता है। भारत ने कई इमारतों का अपना निशाना बनाया। फोटो में तबाही के निशाना आप खुद ही देख सकते हैं।
शकर एयरफील्ड
शकर में भारतीय वायुसेना ने रडार साइट को निशाना बनाया। भारत के हमले के बाद रडार इमारत पूरी तरह से जल गई है। इसके अलावा एयरक्राफ्ट शेल्टर इमारत पर भी हमला किया गया। इमारत की छत पर बर्बादी के निशान दिख रहे हैं।
भोलारी एयरफील्ड
यह भोलारी एयरफील्ड की फोटो है। यहां इंडियन एयरफोर्स ने एयरक्राफ्ट हैंगर को नष्ट किया है। पहले और बाद की फोटो में नुकसान साफ दिख रहा है।
जकोबाबाद एयरफील्ड
जकोबाबाद एयरफील्ड में भारत ने पाकिस्तान को भीषण चोट पहुंचाई है। यहां एयरक्राफ्ट हैंगर पूरी तरह से तबाह हो गया है। फोटो में साफ दिख रहा है कि हमले के बाद इमारत पूरी तरह से गिर चुकी है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap