पहलगाम अटैक और उसके बाद भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बौखलाया पाकिस्तान अब साइबर अटैक पर उतारू हो गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने बताया है कि पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने 15 लाख से ज्यादा साइबर अटैक किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से सिर्फ 150 में ही हैकर सफल हो पाए। यानी, पाकिस्तानी हैकरों ने 15 लाख साइबर अटैक किए थे, जिनमें से सिर्फ 150 में ही उन्हें कामयाबी मिली।
अधिकारियों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के बाद भी भारत सरकार की वेबसाइट को पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश और पश्चिम एशियाई देशों से साइबर अटैक का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल के एक अधिकारी ने उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि हैकरों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वेबसाइट हैक कर पर्सनल डेटा चुरा लिया। उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक किए जाने के दावे को भी खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें-- पीएम मोदी के संबोधन पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के नेता?
कहां-कहां से हो रहे साइबर अटैक
अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि भारत-पाकिस्तान में तनाव कम होने के बाद साइबर अटैक कम जरूर हुए हैं, लेकिन बंद नहीं हुए हैं। यह हमले पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को और पश्चिम एशियाई देशों से हो रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'रोड ऑफ सिंदूर' नाम से एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तानी हैकर कैसे भारतीय वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं।
महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजीपी यशस्वी यादव ने बताया कि हैकरों ने मैलवेयर, डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) हमले और जीपीएस के माध्यम से जासूसी करने की कोशिश की। भारतीय वेबसाइटों को भी नुकसान पहुंचाने की खबरें आईं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई हमलों को नाकाम कर दिया गया।
साइबर सेल की रिपोर्ट ने जिन हैकर ग्रुप की पहचान की है, उनमें APT 36 (पाकिस्तान), पाकिस्तान साइबर फोर्स, टीम Insane PK, मिस्टीरियस बांग्लादेश, इंडो हैक्स सेक, साइबर ग्रुप होक्स 1337 और नेशनल साइबर क्रू (पाकिस्तान-संबद्ध) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-- अमेरिका की धमकी और इंदिरा गांधी की जिद, 1971 की जंग की कहानी
कहां कहां हैकरों ने की सेंधमारी
यशस्वी यादव ने बताया पहलगाम अटैक के बाद से हैकरों ने भारत की सरकारी वेबसाइटों पर 15 लाख से ज्यादा साइबर अटैक किए थे, जिनमें से 150 में उन्हें कामयाबी मिली।
उन्होंने बताया कि हैकरों ने कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद की वेबसाइट को हैक किया। हैकरों ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ कई टेलीकॉम कंपनियों से भी डेटा चुराने का दावा किया है, जिनमें से कुछ डेटा कथित तौर पर डार्कनेट पर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, जालंधन में डिफेंस नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट को भी हैक किया गया।
यह भी पढ़ें-- बदला पूरा, PAK को सबक; ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या मिला?
फर्जी खबरें भी फैला रहे हैं हैकर्स
इस रिपोर्ट में पाकिस्तान के हैकर ग्रुप ने भारतीय बैंकिंग सिस्टम और बिजली कटौती का झूठा दावा किया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी फर्जी खबरों के 5 हजार से ज्यादा मामलों की पहचान कर उन्हें हटाया गया है।