भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी अधिकारी को अगले 24 घंटे में भारत छोड़ने के लिए कहा है। दरअसल, सरकार ने दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के अनुरूप गतिविधियों में शामिल होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया।
विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रभारी को आज एक डिमार्शे जारी किया है। इसका मतलब है कि भारत सरकार को पाकिस्तान के अधिकारी की हरकतें बर्दाश्त नहीं हैं इसलिए देश छोड़ने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन TRF को भारत UNSC में करवाएगा लिस्टेड? MEA किया साफ
संघर्ष के बीच आया फैसला
भारत सरकार ने यह आदेश ऐसे समय में जारी किया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर भीषण संघर्ष बढ़ गया। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को धवस्त किया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारत पर ड्रोन हमले कर दिए।
यह भी पढ़ें: 'सेना ने देश का माथा गर्व से ऊंचा किया', आदमपुर एयरबेस से बोले मोदी
पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों की संख्या हुई आधी
भारतीय सेनाओं ने संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान के अंदर घुसकर कई एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी दूतावास (दिल्ली) के कर्मचारियों की संख्या को आधी करने को कहा था। फैसले के मुताबिक दोनों देशों के उच्चायोगों में केवल 30 कर्मचारी ही रहेंगे। भारत ने पाकिस्तान के सैन्य सलाहकारों को वापस भेजने का फैसला किया है।