logo

ट्रेंडिंग:

'सेना ने देश का माथा गर्व से ऊंचा किया', आदमपुर एयरबेस से बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के साथ संघर्ष में शामिल रहे वायु सेना के जवानों से मुलाकात की।

Narendra Modi

नरेंद्र मोदी। Photo Credit (@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के साथ संघर्ष में शामिल रहे वायु सेना के जवानों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम ने पाकिस्तान की तरफ से की गई नापाक हरकत के बारे में जानकारी ली। जवानों से मुलाकात करते के बाद पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित किया।  

 

पीएम ने कहा कि सेना के जवानों ने देशवासियों का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी (सेना के जवान) के दर्शन करने के लिए यहां आया हूं।

 

 

'आपने लक्ष्य को पूरी तरह से प्राप्त किया'

 

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं गर्व से कह सकता हूं कि आप सभी ने आपने लक्ष्य को पूरी तरह से प्राप्त किया है। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक इरादों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।'

 

यह भी पढ़ें: आदमपुर एयरबेस ही क्यों गए PM मोदी? एक झटके में PAK के झूठ का पर्दाफाश

 

उन्होंने कहा, 'भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजा कांप जाते हैं। भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।' साथ ही कहा कि सेना ने आतंक के अड्डों को मिट्टी में मिला दिया।

 

भारत पर आंख उठाने वालों का एक ही अंजाम होगा, 'विनाश और संपूर्ण विनाश'

 

पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए- PM 

 

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयरबेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया लेकिन हर बार पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए। 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के वे 11 एयरबेस, जिन्हें भारतीय सेना ने कर दिया तबाह

 

प्रधानमंत्री आगे ने कहा, 'जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें तेज आवाज के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को 'भारत माता की जय' सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल के खतरे को हवा में उड़ा देती हैं, तो आसमान से सिर्फ एक ही बात गूंजती है- 'भारत माता की जय'। 

 

उन्होंने कहा कि आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है और मैं आज सुबह आपको देखने के लिए आपके बीच आया हूं।

 

हमारी वायु रक्षा के सामने पाकिस्तान विफल हुआ 

आदमपुर एयर बेस पर पीएम ने कहा, 'पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइल- ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए। मैं देश के सभी एयर बेस के नेतृत्व और भारतीय वायुसेना के हर वायु योद्धा की हृदय से सराहना करता हूं। आपने वाकई शानदार काम किया है।'

 

पीएम ने कहा, 'हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है जिस पर ये आतंकवादी भरोसा कर रहे थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें'

 

भारत का तीन सूत्रीय प्रण 

 

पहला: देश पर आतंकी हमला हुआ तो भारत अपने तरीके से और अपनी शर्तों पर अपने समय पर दुश्मन को जवाब देगा।

दूसरा: किसी भी देश का परमाणु ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा

तीसरा: भारत आतंकी की सपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेगा। दुनिया भी भारत के इस नए रूप को समझते हुए आगे बढ़ रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap