भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच गुरुवार सुबह से ही खबरें आ रही हैं पाकिस्तान के लाहौर में धमाके हुए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहे थे कि ये धमाके कैसे हुए और लाहौर को क्यों निशाना बनाया गया। अब भारत के रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया है कि लाहौर में मौजूद एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को रोकने के लिए S-400 डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।

 

भारत के आधिकारिक बयान में कहा गया है, '7-8 मई की रात में पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इन ठिकानों मे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज हैं। इन शहरों पर हमला करने के लिए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल का हमला किया। इन सभी को इंटिग्रेटेड UAS ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करके न्यूट्रलाइज किया गया है। कई जगहों से मिले मलबे इस बात को साबित करते हैं कि यह पाकिस्तानी हमला ही था।'

 

यह भी पढ़ें- LoC पर लगातार फायरिंग कर रहा पाकिस्तान, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

 

 

तबाह हो गया लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम

 

इसी बयान में आगे कहा गया है, 'आज सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में कई जगहों पर एयर डिफेंस राडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत का जवाब उतना ही जोरदार था जितना तगड़ा हमला पाकिस्तान ने किया था। यह भी पता चला है कि लाहौर में मौजूद एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है।'

 

यह भी पढ़ें- लाहौर में सुनाई दी धमाकों की आवाज, 4 बड़े शहरों के एयरपोर्ट बंद

 

यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान ने LoC पर कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी में बिना उकसाए ही फायरिंग और मोर्टार शेलिंग बढ़ा दी है। इस तरह की फायरिंग में अभी तक कुल 16 लोगों की जान गई है जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। भारतीय सेनाएं यह साफ करती हैं कि वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं लेकिन यह तभी हो सकता है जब पाकिस्तानी सेना भी इसका सम्मान करे।

 


इससे पहले, आज सुबह लाहौर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, वॉल्टन रोड पर गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में धमाके हुए। धमाकों के बाद कुछ देर तक सायरन भी बजे। नतीजा यह हुआ कि लाहौर के लोग सड़कों पर निकल आए औ दहशत का माहौल बन गया। लाहौर में धमाकों की आवाजें सुनाई देने के बाद लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। इसके साथ-साथ सियालकोट और कराची के एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं। समा टीवी ने बताया कि इस्लामाबाद का एयरपोर्ट भी फिलहाल बंद रहेगा।