भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान डरा हुआ है। इस बीच लाहौर में धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं। इसके बाद कुछ देर तक सायरन भी बजा, जिससे लोग डरकर घरों से बाहर आ गए। इस बीच पाकिस्तान ने कराची, लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें-- अब सिर्फ मलबा ही बचा; PAK से आए तबाही के वीडियो-फोटो
धमाकों की आवाज और सायरन गूंजे
पाकिस्तानी मीडिया जियो टीवी और न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि लाहौर में धमाकों की तेज आवाजें सुनाई दी हैं। पाकिस्तान के न्यूज चैनल समा टीवी ने बताया है कि वॉल्टन रोड पर गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में धमाकों की आवाज आई है। इसके बाद कुछ देर तक सायरन भी गूंजा, जिससे लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाके किस वजह से हुए हैं।
वहीं, इसके बाद पूरे पाकिस्तान में अलर्ट है। लाहौर में धमाकों की आवाजें सुनाई देने के बाद लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। इसके साथ-साथ सियालकोट और कराची के एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं। समा टीवी ने बताया है कि इस्लामाबाद का एयरपोर्ट भी फिलहाल बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें-- 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी
लाहौर-कराची का एयरस्पेस भी बंद
बताया जा रहा है कि लाहौर, सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद का एयरस्पेस भी सभी कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की कई उड़ानों पर असर पड़ा है। एयरस्पेस बंद होने से कई उड़ानों को अपना रूट डायवर्ट करना पड़ा है।