पाकिस्तानी सेना की ओर से 6-7 मई की रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में की गई भारी गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान लांस नायक दिनेश कमार 5 फील्ड रेजिमेंट शहीद हो गए। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने उनकी शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। कॉर्प्स ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, '#GOC और #WhiteKnightCorps के सभी रैंक लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 7 मई 2025 को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपने प्राण न्योछावर किए।" यह गोलाबारी भारत की 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में थी, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।कॉर्प्स ने सीमा पार से हुए हमलों से प्रभावित नागरिकों के साथ एकजुटता भी व्यक्त की। पोस्ट में आगे कहा गया, 'हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।'

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीद लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। सीएम सैनी ने कहा कि पूरे देश को उनके बलिदान पर गर्व है। सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा। इस शहादत को मेरा नमन।

पाकिस्तान ने LOC पर किया सीजफायर

बता दें कि 7 मई को पाकिस्तान ने LOC और अतंरराष्ट्रीय सीमा के पास भारी गोलीबारी की, जिसके कारण भारतीय सीमा क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ। पाकिस्तानी गोलीबारी में कम से कम 15 भारतीय नागरिकों की मौत हुई और 43 अन्य घायल हुए। मरने वालों में पांच सिख समुदाय के लोग शामिल थे। पूंछ, रजौरी और उरी जिलों में भारी नुकसान हुआ, जहां घर और दुकानें तहस-नहस हो गई। पूंछ और रजौरी में रिहायशी इलाकों पर मोर्टार शेलिंग से घरों और दुकानों को व्यापक नुकसान पहुंचा। भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का ताबड़तोड़ जवाब दिया, जिसमें तोपखाने का उपयोग किया गया। सेना ने दावा किया पाकिस्तानी सेना को भी नुकसान हुआ।