रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6313 धूल भरी आंधी में फंस गई। आंधी की चपेट में आने से विमान में टर्बुलेंस होने लगे, जिसकी वजह से पायलट ने विमान को फिर से ऊपर उड़ा दिया। खबर के मुताबिक, इंडिगो विमान के दिल्ली एयरपोर्ट के पास पहुंचते ही अचानक तेज धूल भरी आंधी आ गई।

 

विमान हवा में कई चक्कर लगाने के बाद काफी समय बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कर गया। इस घटनाक्रम के दौरान विमान में मौजूद यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। पायलट ने घोषणा करते हुए बताया कि हवा की गति 80 किमी/घंटा तक थी।

 

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के दिन चीफ इंजीनियर गिरफ्तार, 483% अधिक निकली संपत्ति

 

विमान में क्या हुआ?

 

बता दें कि रविवार को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6313 अपने तय समय पर रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, राष्ट्रीय राजधानी में मौसम ने अचानक से बदल गया। दिल्ली में धूल भरी तेज आंधी शुरू हो गई, जिससे रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई। जब विमान जमीन पर उतरने की तैयारी में था, तभी पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि मौसम अनुकूल नहीं है और हवा की रफ्तार 80 किमी/घंटा तक पहुंच गई है। ऐसे में उन्होंने वापस उड़ान भरने का फैसला किया।

 

यह भी पढ़ें: धार्मिक परेड में शामिल होने से किया था मना, HC  ने कहा बर्खास्तगी सही

 

इंडिगो फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि इससे पहले दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट 21 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट अचानक से आए आंधी-तूफान के कारण टर्बुलेंस की चपेट में आ गई थी। विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पाकिस्तान से उसका एयरस्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी लेकिन लाहौर के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने इसके लिए मना कर दिया था। बाद में इस फ्लाइट को श्रीनगर में लैंड कराया गया था।