ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) बैकुंठनाथ सारंगी को उनके रिटायरमेंट के दिन विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार यानी 31 जुलाई को सारंगी को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन आय से अधिक संपत्ति मामले में इसी दिन उन्हें जेल जाना पड़ा। विजिलेंस ने उन्हें अदालत पेश किया। जहां से अदालत ने सारंगी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सोशल मीडिया पर बैंकुठनाथ सारंगी का एक वीडियो भी सामने आया। इसमें विजिलेंस टीम के पहुंचते ही फ्लैट की खिड़की से वे 500 रुपये की गड्डियां फेंकते दिखे। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली।
यह भी पढ़ें: 'ये ध्यान देने का समय नहीं', कांग्रेस की आलोचना पर बोले शशि थरूर
483 फीसदी अधिक मिली संपत्ति
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सेवानिवृत्ति के दिन सारंगी को कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी ओडिशा में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत की गई। इस साल क्लास-1 अधिकारियों के खिलाफ यह 61वां मामला है। अधिकारियों के मुताबिक मुख्य अभियंता बैकुंठनाथ सारंगी के पास आय से 483 फीसदी अधिक संपत्ति मिली है।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
विजिलेंस की जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य अभियंता ने शेयर बाजार में 2.7 करोड़ रुपये, बीमा और बैंकों में 1.5 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। अधिकारियों को सात फ्लैट की जानकारी भी मिली है। सांरगी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम- 2018 की धारा 13(2), 13(1)(बी) और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
2000 रुपये के वेतन से शुरू की थी नौकरी
बैकुंठनाथ सारंगी ने साल 1991 में ओडिशा के पंचायती राज विभाग में बतौर इंजीनियर नौकरी शुरू की थी। तब उन्हें महीने में दो हजार रुपये वेतन मिलता था। फरवरी महीने में ही उन्हें चीफ इंजीनियर बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: शर्मिष्ठा पनोली पर लगे आरोप कितने गंभीर हैं? वकील से समझिए
शुक्रवार को विजिलेंस ने सारंगी के सात ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने भुवनेश्वर के प्लान रोड्स स्थित मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के आवास और कार्यालय पर छापा मारा। एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'उनके भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से करीब एक करोड़ रुपये और अंगुल स्थित आवास से 1.1 करोड़ रुपये की नकदी मिली।
पैतृक आवास पर भी छापा
एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'विजिलेंस अधिकारियों को देखते ही सारंगी ने भुवनेश्वर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंके। गवाहों की मौजूदगी में नकदी बरामद कर ली गई।' जांच में अंगुल के करदागड़िया में एक दो मंजिला मकान और भुवनेश्वर व पुरी के सिउला में फ्लैट मिले हैं। अंगुल जिले में सारंगी के पैतृक मकान और रिश्तेदारों के घरों पर भी दबिश दी गई थी।