उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट से रविवार को एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने यह दावा करके यात्रियों में दहशत पैदा कर दी थी कि उसके पास बम है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
यह घटना शनिवार रात को हुई और कनाडाई नागरिक को आगे की पूछताछ के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है। शनिवार रात इंडिगो के यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया जब कनाडाई नागरिक ने कथित तौर पर साथी यात्रियों को धमकी दी कि उसके पास बम है।
एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि फ्लाइट को तुरंत गहन जांच के लिए आइसोलेशन में ले जाया गया और पाया गया कि धमकी झूठी थी। गुप्ता ने कहा कि इंडिगो के चालक दल ने साथी यात्रियों को धमकी देने के बाद तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया।
यह भी पढ़ेंः NOIDA में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग और टेकऑफ सफल
फ्लाइट में की गई जांच
अधिकारियों ने कहा कि फ्लाइट को रोक दिया गया और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार जांच की गई। विस्तृत जांच भी चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद संबंधित फ्लाइट बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई।
वाराणसी के गोमती जोन के डीसीपी आकाश पटेल ने बताया, 'यह जानकारी देने वाले कनाडा के नागरिक यात्री निशांत को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की और पता चला कि उसने झूठ बोला था ताकि एयरपोर्ट ऑपरेशन में देरी की जा सके। उसके खिलाफ उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है, कनाडा उच्चायोग को भी सूचित किया जाएगा।'
पहले भी मिली थी धमकी
इससे पहले रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। यह घटना राज्य की राजधानी के कई होटलों को इसी तरह की धमकी मिलने के बाद दी गई।
एयरपोर्ट के एक जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा कि बम निरोधक दस्ते तैनात कर दिए गए हैं और सभी टर्मिनलों की गहन जांच की जा रही है।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने फरवरी में संसद को बताया कि भारत भर में एयरलाइन ऑपरेटरों को 2024 में कुल 728 फर्जी बम धमकियां मिलीं और 13 संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
क्या कहते हैं आंकड़े
मंत्री ने अपने लिखित उत्तर में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इंडिगो में सबसे अधिक (216) बम की अफवाह वाली कॉल आईं, उसके बाद एयर इंडिया (179), पूर्व एयरलाइन विस्तारा (153), अकासा एयर (72), स्पाइसजेट (35), एलायंस एयर (26), एयर इंडिया एक्सप्रेस (19) और स्टार एयर (5) का स्थान रहा।
उन्होंने कहा, 'बम की झूठी धमकियों से निपटने के लिए बीसीएएस ने देश के सभी सिविल एविएशन से जुड़े लोगों को एक साथ लाने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने व नागरिक उड्डयन में किसी भी तरह के गैरकानूनी हस्तक्षेप को रोकने के लिए सलाह जारी की है।'