जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस नदी में गिर गई। हादसा गांदरबल जिले में हुआ है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण ही जवानों से भरी यह बस नदी में जा गिरी।
कहां हुआ हादसा?
यह हादसा गांदरबल जिले में हुआ है। अधिकारियों ने न्यूज एजेसीं PTI को बताया कि इस बस में ITBP के जवान सवार थे। रास्ते में ही यह बस नदी में जा गिरी। अधिकारियों के मुताबिक, गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में यह बस गिर गई।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर SDRF की टीम ने पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी जवानों को बचा लिया गया है। हालांकि, इस बात में कितने जवान सवार थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में बस के ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें-- ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी और पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
कई हथियार भी गायब
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर SDRF की टीम पहुंच गई है। बारिश के कारण राहत और बचाव के काम में दिक्कत भी आ रही है।
इस बीच जवानों की तलाश भी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बस के नदी में गिरने के बाद कई हथियार भी गायब हो गए हैं। अब तक तीन हथियारों की रिकवरी हो चुकी है