ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी और पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?
संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार चर्चा जारी है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी ने अपनी अपनी बातें कहीं।

राहुल गांधी और पीएम मोदी । Photo Credit: PTI
आज राज्यसभा में मॉनसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अपनी बातें रखीं। जहां राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की वहीं पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताने की कोशिश की और विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन पर जोर देते हुए विपक्ष पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ने का आरोप लगाया।
ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक बताते हुए उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज किया। यह बहस संसद के बाहर भी चर्चा का विषय बन गई, क्योंकि दोनों नेताओं के बयानों ने देश के राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया। ऐसे में पढ़िए दोनों नेताओं की बड़ी बातें कि उन्होंने क्या कहा?
यह भी पढ़ेंः 'पंजाब में 1 रफाल गिरा, मैं वहां गया', कांग्रेस MP राजा वड़िंग का दावा
राहुल गांधी के प्रमुख बयान
1. सीजफायर पर सवाल:
राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया। राहुल ने सवाल उठाया कि यदि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, तो पीएम मोदी संसद में स्पष्ट क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी जैसी 50% भी हिम्मत है तो सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं।
2. इंदिरा गांधी के पास थी इच्छाशक्ति
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप भारतीय सशस्त्र बलों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके पास 100% राजनीतिक इच्छाशक्ति और संचालन की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए। राजनाथ सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘राजनाथ सिंह ने 1971 और सिंदूर की तुलना की। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि 1971 में राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। सातवां बेड़ा हिंद महासागर के रास्ते भारत आ रहा था। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमें बांग्लादेश के साथ जो करना है, करना होगा, जहां भी आना हो, आओ... इंदिरा गांधी ने जनरल मानेकशां से कहा था कि 6 महीने, 1 साल, जितना भी समय आपको चाहिए, ले लीजिए क्योंकि आपको कार्रवाई और युद्धाभ्यास की स्वतंत्रता होनी चाहिए। 1 लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और एक नया देश बना।'
3. पाकिस्तान के सामने सरेंडर
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने मात्र 30 मिनट में पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की युद्ध लड़ने की इच्छाशक्ति की कमी को दर्शाता है। राहुल ने दावा किया कि भारत ने अपनी सैन्य ताकत दिखाने के बाद भी कूटनीतिक दबाव में आकर पीछे हटने का फैसला किया, जो देश के हितों के खिलाफ है। उन्होंने इस मुद्दे पर संसद में बहस की मांग की ताकि सरकार जवाबदेही ले।
4. पाक जनरल की ट्रंप से मुलाकात
राहुल गांधी ने पाकिस्तानी जनरल आसिफ मुनीर की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी ने इस मुलाकात का विरोध क्यों नहीं किया? राहुल ने इसे भारत की कूटनीतिक विफलता करार देते हुए कहा कि सरकार विदेशी हस्तक्षेप को रोकने में नाकाम रही है।
5.मोदी की छवि बचाने की कोशिश
पाकिस्तान की सरकार को क्यों कहा गया कि न हम आपके आर्मी इंफ्रास्ट्रक्चर को अटैक करेंगे, न ही एयर डिफेंस को अटैक करेंगे। हम आगे जंग नहीं चाहते। मतलब पाकिस्तान से कहा गया कि हमने तुम्हें एक थप्पड़ मारा है, लेकिन दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे? आखिर क्यों? क्योंकि इस पूरे एक्शन का मकसद था कि नरेंद्र मोदी की छवि बचाई जाए।
यह भी पढ़ें- थरूर के बाद मनीष तिवारी! 'है प्रीत जहां की...' वाले ट्वीट से दिए संकेत
पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख बयान
1.अमेरिकी उपराष्ट्रपति का फोन नहीं उठाया
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया... वह घंटे भर से कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, इसलिए मैंने उनका फोन उठा नहीं पाया। बाद में मैंने कॉल बैक किया। फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मैंने जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था, 'हम गोली का जवाब गोले से देंगे।
2. करतारपुर साहिब तो ले सकते थे
कांग्रेस के कार्यकाल की असफलता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1965 की जंग में हाजीपीर पास को हमारी सेना ने जीत लिया था लेकिन उसे फिर से वापस लौटा दिया। इसी तरह से 1971 में पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे पास बंदी थे और पाकिस्तान का हजारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र हमारे पास था। उस दिन अगर थोड़ी भी दूरदृष्टि होती तो पीओके को वापस लिया जा सकता था। इतना सबकुछ सामने होने के बावजूद हम करतारपुर साहिब तो वापस ले ही सकते थे पर वह भी नहीं कर पाए।
3.कांग्रेस पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से चलती है
पीएम मोदी ने कहा, ‘कल हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन 'महादेव' को अंजाम दिया और पहलगाम हमले के तीनों आतंकियों को मार गिराया। लेकिन कल यहां पूछा गया कि आज ही क्यों हुआ, क्या ऑपरेशन के लिए सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था। पिछले कई सप्ताह से पूछा जा रहा था कि पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ और जब आतंकियों को मार गिराया गया तो कल ही क्यों हुआ... क्या हाल है इन लोगों का...कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है… और बदलता भी है। कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तमाशा था। जिस भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया — उस पर ये तेजाब छिड़कने वाला पाप है। सेना का विरोध और सेना के प्रति नकारात्मकता — ये कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है। अभी देश ने कारगिल विजय दिवस मनाया, लेकिन देश जानता है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में और आज तक न तो कारगिल की विजय को अपनाया है, न ही कारगिल विजय दिवस मनाया है, और न ही कारगिल का गौरव किया है।
4.पूरी दुनिया का समर्थन मिला
पीएम मोदी ने कहा दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद 3-4 दिन में ही ये उछल रहे थे, और कहना शुरू किया कि कहां गई 56 इंच की छाती, मोदी तो खो गया... ये मजा ले रहे थे। पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी वो अपनी राजनीति तलाश रहे थे।
5.आतंकियों को नींद नहीं आती
आतंक की घटनाएं पहले भी देश में होती थीं, लेकिन तब आतंकियों के मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे और आगे की तैयारी में लगे होते थे... क्योंकि उन्हें पता था, कुछ नहीं होगा। लेकिन अब मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती। उन्हें पता है कि अब भारत आएगा... और मारकर जाएगा। यह न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है। हमने सिंदूर से लेकर सिंधु तक, पाकिस्तान पर कार्रवाई की है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap

