जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। पहलगाम की बायसरन घाटी में घूमने पहुंचे पर्यटकों पर फायरिंग की घटना सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कुल 12 पर्यटक घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले की सूचना मिलते ही इस पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की निंदा की है। वहीं, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती समेत तमाम पार्टियों के नेताओं ने भी एक स्वर में इसकी आलोचना की है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए। हमले के समय घटनास्थल पर रही एक महिला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, 'मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।' महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोग अपने खच्चरों पर लादकर नीचे लाए। पहलगाम अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें- गुजरात के अमरेली में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, बायसरन घाटी में गोलियों की आवाज सुनी जाने के बाद सुरक्षा बल वहां पहुंचे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक खबरों से पता चला है कि पर्यटकों की भीड़ वाले इस स्थल पर यह आतंकवादी हमला हो सकता है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस इलाके में केवल पैदल या खच्चरों से ही पहुंचा जा सकता है।
भारी फोर्स रवाना
हमले की सूचना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की जा रही है। इसके अलावा, सुरक्षाबलों की बड़ी टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। पूरे इलाके की निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर भी भेज दिए गए हैं। अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है इसलिए उनकी तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर आसपास के जंगलों में ही छिपे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में 10KM अंदर घुसकर जश्न मनाने वाली अराकान आर्मी की कहानी
CM और उपराज्यपाल ने की निंदा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'पहलगाम में पर्यटकों पर हुए इस हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जो भी इस हमले के पीछे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मैंने डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और पुलिस की टीमें घटनास्थल के लिए भेजी गई हैं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे घायलों को तुरंत मदद उपलब्ध कराएं।'
इस घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है, 'मैं हैरान हूं, इस घटना पर भरोसा नहीं हो रहा है। हमारे मेहमानों पर यह हमला बेहद घृणित है। इस हमले को अंजाम देने वाले लोग जानवर और क्रूर हैं। इसकी निंदा के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवार के साथ हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं तुरंत ही श्रीनगर के लिए रवाना हो रहा हूं।'
आतंकियों पर भड़के रविंदर रैना
इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नेता रविंदर रैना ने कहा है, 'दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर कायराना आतंकी हमला किया है। कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारी पैरा मिलिट्री फोर्सेज का सामना तो कर नहीं सकते। इन कायर, बुजदिल पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर में घूमने आए निहत्थे, निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है। कुछ घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जो इसके जिम्मेदार हैं उन्हें पाताल से निकालकर भी उनके इस कृत्य की सजा दी जाएगी।'
यह घटना ऐसे समय हुई है जब वर्षों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा, 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होनी है। देश भर से लाखों तीर्थयात्री दो मार्गों से पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा करते हैं। एक मार्ग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग है जबकि दूसरा मार्ग गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा बालटाल मार्ग है जहां खड़ी चढ़ाई है।
