गुजरात के अमरेली जिले में मंगलवार को एक ट्रेनी पायलट की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। खबरों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संजय खरात के अनुसार, पायलट अकेले उड़ान भर रहा था और विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसने अमरेली में हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। हालांकि, अभी तक इसका कारण पता नहीं चल पाया है।
खरात ने कहा, ‘ट्रेनी पायलट अकेले उड़ान भर रहा था, जब एयरक्राफ्ट एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एयरक्राफ्ट शास्त्री नगर के पास एक खुले एरिया में जमीन पर क्रैश होने से पहले एक पेड़ से टकरा गया था। हालांकि मैदान में क्रैश होने के कारण जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, लेकिन किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ेंः हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार की कहानी
खरात ने कहा कि एयरक्राफ्ट को दिल्ली स्थित फ्लाइंग स्कूल द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसका प्रशिक्षण केंद्र अमरेली हवाई अड्डे पर था। स्थानीय इकाई के अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस की जांच चल रही है और दुर्घटना के कारण हुई मौत का मामला दर्ज किया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अग्निशमन अधिकारी एचसी गढ़वी के हवाले से बताया, ‘हमें दोपहर करीब 12:52 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हमने आग पर काबू पा लिया। विमान के पायलट को अंदर देखा गया। पायलट को अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई।’
पहले भी हुई दुर्घटना
हाल ही में ट्रेनी मिशन के दौरान विमान दुर्घटनाओं में कई ट्रेनी और युवा पायलटों की जान चली गई है। 2 अप्रैल को, 28 वर्षीय भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट, फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मृत्यु हो गई, जब उनका जैगुआर लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण गुजरात के जामनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इससे पहले 2025 में, तीन IAF लड़ाकू विमान (जैगुआर और एक मिराज सहित) प्रशिक्षण उड़ानों के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप एक पायलट की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: अमेरिकाः पहले घूमा फिर नदी में गिरा हेलिकॉप्टर, देखें क्रैश का Video
दिसंबर 2023 में, एक भारतीय वायुसेना फ्लाइंग इन्स्ट्रक्टर और एक कैडेट की मृत्यु हो गई जब उनका पिलाटस पीसी-7 मार्क-II प्रशिक्षक विमान हैदराबाद के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।