logo

ट्रेंडिंग:

हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार की कहानी

न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में Siemens कंपनी के CEO अगस्टिन एस्कोबार की मृत्यु हो गई। जानिए कौन थे अगस्टिन एस्कोबार?

Image of Agustin Escobar CEO Siemens

सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार अपने परिवार के साथ।(Photo Credit: Social Media)

न्यूयॉर्क शहर से दुखद घटना सामने आई, जब 10 अप्रैल 2025 को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना हडसन नदी के ऊपर हुई, जिसमें मरने वालों में तीन बच्चे समेत 6 लोग शामिल हैं। दुर्घटना लोअर मैनहट्टन के पास हुई, जब हेलिकाॅप्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और हडसन नदी में गिरने के बाद वह पूरी तरह पानी में डूब गया। बता दें कि इस हादसे में सबसे बड़ा नाम अगस्टिन एस्कोबार का सामने आया है, जो Siemens Mobility में Rail Infrastructure विभाग के Global CEO थे। वे अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क की सैर पर आए थे। इस परिवार का संबंध स्पेन से था और वे हेलीकॉप्टर टूर के जरिए मैनहट्टन के नामी जगहों को देख रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: अमेरिकाः पहले घूमा फिर नदी में गिरा हेलिकॉप्टर, देखें क्रैश का Video

 

कौन थे अगस्टिन एस्कोबार?

अगस्टिन एस्कोबार एक अनुभवी कॉर्पोरेट लीडर थे जिनके पास ऊर्जा, परिवहन और इन्फ्रस्ट्रक्चर के क्षेत्र में 25 सालों से ज्यादा का अनुभव था। उन्होंने अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, जर्मनी और स्पेन में कई प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया और वैश्विक स्तर पर कई टीमों का संचालन किया।

 

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे Siemens Mobility के Rail Infrastructure Business के प्रमुख थे, जो दुनिया भर में रेल नेटवर्क और शहरी परिवहन सिस्टम को डिजाइन और विकसित करता है। उनके काम में इनोवेशन, मजबूती और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास जोर था।

 

अगस्टिन एस्कोबार ने सीमेंस कंपनी में कई अहम पदों पर काम किया था। 2014 से 2018 तक, वह लैटिन अमेरिका में एनर्जी मैनेजमेंट डिवीजन और इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सिटीज सेक्टर के  CEO रहे। इससे पहले, 2012 से 2014 तक उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सिटीज सेक्टर की जिम्मेदारी संभाली थी।

 

इसके अलावा, उन्होंने सीमेंस नॉर्थ अमेरिका में स्ट्रैटेजी और इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट के डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। उनका करियर 1998 में स्पेन से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने एनर्जी सेक्टर में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं और 2010 तक वहीं काम करते रहे।

दुर्घटना में कौन-कौन मारे गए?

इस हादसे में अगस्टिन एस्कोबार के साथ उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों की उम्र 4, 5 और 11 साल थी। इसके अलावा, हेलीकॉप्टर के पायलट की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

 

यह भी पढ़ें: 125% नहीं, 145% लगा है ट्रंप का टैरिफ, चीन बोला- 'आखिर तक लड़ेंगे'

 

दुर्घटना से पहले इस परिवार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें वे हेलीकॉप्टर के पास खड़े नजर आ रहे थे, बिल्कुल सामान्य और खुशमिजाज।

दुर्घटना के बाद क्या हुआ?

दुर्घटना की सूचना मिलते ही न्यूयॉर्क पुलिस विभाग, फायर डिपार्टमेंन्ट और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने तुरंत जांच शुरू कर दी। हेलीकॉप्टर को हडसन नदी से निकाला गया और उसके ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी हिस्सों की जांच की जा रही है।

 

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने मीडिया को बताया कि यह घटना बेहद दुखद है और प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है कि पीड़ित परिवारों को न्याय और समर्थन मिले। उन्होंने यह भी कहा कि हेलीकॉप्टर टूर कंपनिय के संचालन और सुरक्षा मानक की जांच की जाएगी।

Related Topic:#World news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap