logo

ट्रेंडिंग:

125% नहीं, 145% लगा है ट्रंप का टैरिफ, चीन बोला- 'आखिर तक लड़ेंगे'

व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि चीन पर 125% नहीं, बल्कि 145% टैरिफ लगाया गया है। पहले जो 125% टैरिफ का आंकड़ा आया था, उसमें पहले से लागू 20% की दर शामिल नहीं थी।

donald trump

डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर अब और खतरनाक होता जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर दिन चीन पर टैरिफ बढ़ाते जा रहे हैं। इस बीच चीन ने भी साफ कर दिया है कि वह अमेरिका के आगे झुकने वाला नहीं है। हालांकि, चीन का यह भी कहना है कि अगर अमेरिका पहल करता है तो वह बातचीत के लिए तैयार है।


इससे पहले ट्रंप ने भारत समेत 75 से ज्यादा देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया है। इस दौरान 10% टैरिफ लगाया जाएगा।

चीन पर 145% टैरिफ

एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया था कि अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया है। हालांकि, अब व्हाइट हाउस ने बताया है कि यह 125% नहीं, बल्कि 145% है।


व्हाइट हाउस ने बताया है कि ट्रंप ने जो 125% का आंकड़ा दिया था, उसमें चीन पहले से लगाए गए 20% का टैरिफ शामिल नहीं था। ट्रंप ने चीनी इम्पोर्ट पर सबसे पहले 20% का टैरिफ ही लगाया था। हालांकि, बाद में यह बढ़ते-बढ़ते 145% हो गया है।

 

यह भी पढ़ें-- चीन की वह ताकत जिसके दम पर US से ले लिया पंगा, टैरिफ वॉर की पूरी कहानी

चीन-अमेरिका में टैरिफ वॉर

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले टैरिफ अटैक चीन पर ही किया था। ट्रंप का आरोप है कि चीन से फेंटानिल ड्रग्स अमेरिका आता है। इसके जवाब में ही ट्रंप ने सबसे पहले 20% टैरिफ चीन पर लगाया था। इससे पहले तक चीनी इम्पोर्ट पर 10% का टैरिफ ही लगता था। चीन भी अमेरिकी इम्पोर्ट पर 10% का टैरिफ ही लेता था। ट्रंप के टैरिफ के जवाब में चीन ने भी अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ को बढ़ा दिया।

  • 3 मार्चः ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 20% टैरिफ लगाया। 
  • 2 अप्रैलः ट्रंप ने चीन पर 34% टैरिफ बढ़ाया। कुल टैरिफ बढ़कर 54% हो गया।
  • 4 अप्रैलः चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिकी इम्पोर्ट पर भी 34% टैरिफ कर दिया।
  • 8 अप्रैलः ट्रंप ने चीन से 34% टैरिफ हटाने को कहा। चीन ने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने चीनी इम्पोर्ट पर 50% टैरिफ और बढ़ा दिया। इस तरह चीनी इम्पोर्ट पर कुल टैरिफ बढ़कर 104% हो गया।
  • 9 अप्रैलः ट्रंप के टैरिफ पर चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की। अगले दिन चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ बढ़ा दिया। इस तरह चीन ने अमेरिकी इम्पोर्ट पर कुल 84% टैरिफ लगा दिया।
  • 9 अप्रैलः चीन को जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अब चीनी इम्पोर्ट पर 125% टैरिफ लगेगा। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने साफ किया कि यह टैरिफ 145% है।

यह भी पढ़ें-- ज्वेलरी पर असर, फार्मा बेअसर, टैरिफ से किस सेक्टर को होगा नुकसान?

चीन पर टैरिफ क्यों बढ़ा रहे हैं ट्रंप?

ट्रंप ने 9 अप्रैल को कहा था, '75 से ज्यादा देशों ने बातचीत के लिए अमेरिका से संपर्क किया है और उन्होंने जवाबी टैरिफ नहीं लगाया है। इसलिए मैंने इन देशों पर 90 दिन के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी है।'


उन्होंने कहा था, 'चीन ने दुनियाभर के बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया है, इसलिए मैं उस पर लगाए जाने वाले टैरिफ को तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। उम्मीद है कि जल्द ही चीन को अहसास हो जाएगा कि अमेरिका और बाकी देशों को लूटने के दिन अब नहीं रहे।'

यह भी पढ़ें-- 43% तक महंगे हो जाएंगे iPhones? ट्रंप का टैरिफ US के लिए भी मुसीबत!

चीन बोला- नहीं झुकेंगे

इस बीच चीन ने भी साफ कर दिया है कि चाहे जो हो जाए, वह अमेरिका के आगे झुकेगा नहीं। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रहे माओ त्से तुंग का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में माओ त्से तुंग अमेरिका से कह रहे हैं 'हम चीनी हैं। हम किसी उकसावे से नहीं डरते। हम नहीं झुकेंगे।'


हालांकि, चीन ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका पहल करे तो बातचीत की जाएगी। चीन की वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ही योंगकियान ने अमेरिका से आधे रास्ते तक आने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी कहा है कि समझौता होने तक आखिरी तक लड़ाई जारी रहेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap