गुरुवार, 10 अप्रैल को न्यूयॉर्क शहर में हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट सहित 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में स्पेन के एक परिवार के 5 सदस्य शामिल थे, जिनमें 3 बच्चे भी थे। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर हुआ जब बेल 206 मॉडल का यह टूरिस्ट हेलीकॉप्टर डाउनटाउन मैनहट्टन के हेलीपोर्ट से उड़ान भरने के बाद नियंत्रण खो बैठा और हडसन नदी में जा गिरा।
चश्मदीदों के अनुसार, हेलीकॉप्टर लड़खड़ाते हुए नदी में गिरा, जिससे यह पता चलता है कि पायलट ने अपना नियंत्रण खो दिया था। दुर्घटना के तुरंत बाद, आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया लेकिन सभी 6 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। अधिकारियों का मानना है कि दुर्घटना का कारण मैकेनिकल फेलियर हो सकता है, हालांकि जांच अभी जारी है। हडसन नदी में पहले भी हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। 2009 में एक यात्री विमान और हेलीकॉप्टर की टक्कर में 9 लोग मारे गए थे और 2018 में एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 5 टूरिस्ट की मौत हो गई थी।
यह भी पढे़ं: चीन की वह ताकत जिसके दम पर US से ले लिया पंगा, टैरिफ वॉर की पूरी कहानी
वीडियो में देखें हादसा
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरता नजर आ रहा है। हादसे में समय आसमान में बादल छाए हुए थे और हवा की स्पीड लगभग 10 से 15 मील प्रति घंटे थी। हल्की बारिश की संभावना बनी हुई थी। संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि वह राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के साथ काम कर रहा है।