भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने के कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है। वह एमएलसी हैं।

 

बीआरएस का आरोप है कि के कविता के हालिया व्यवहार से पार्टी को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में पार्टी का कहना है कि उन्हें के कविता को पार्टी से बाहर करने के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और अपने ही भाई केटी रामाराव के खिलाफ के कविता पिछले कुछ दिनों से मुखर होकर बोल रही थीं। उनका कहना था कि वह पार्टी को बीजेपी में विलय करने की तैयारी में हैं। के कविता ने पहले ही इशारा कर दिया था कि उन्हें पार्टी से बाहर किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ेंः 'माई के बिना त...', विपक्ष के मंच से मां की गाली पर PM मोदी का जवाब

 

BRS ने एक्स पर लिखा, 'पार्टी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है क्योंकि पार्टी एमएलसी श्रीमती के. कविता के हालिया व्यवहार और चल रही पार्टी विरोधी गतिविधियों से बीआरएस पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है। पार्टी अध्यक्ष श्री के. चंद्रशेखर राव ने श्रीमती के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है।'

 

पत्र से सामने आया विवाद

यह पूरा विवाद एक पत्र की वजह से सामने आया था। दरअसल के कविता ने अपने पिता के चंद्रशेखर राव को एक निजी पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने इस बात पर चिंता जताई थी कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव उन्हें पार्टी से बाहर निकालना चाह रहे हैं और पार्टी का विलय बीजेपी में करना चाह रहे हैं। पत्र लिखने के करीब तीन सप्ताह बाद यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पूरा पारिवारिक विवाद दुनिया के सामने आ गया।

चाचा पर भी लगाए थे आरोप

इसके अलाव के कविता ने कालेश्वरम लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट (केएलआईपी) में कथित अनियमितता के लिए अपने चाचा टी हरिश राव और पूर्व राज्यसभा सांसद जे संतोष पर भी आरोप लगाया था। कविता के आरोप के बाद भी परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा था।

 

यह भी पढ़ेंः पंजाब में AAP MLA हरमीत सिंह पुलिस हिरासत से फरार, पुलिस पर की फायरिंग

 

कविता ने आरोप लगाया था कि बीआरएस के शासनकाल में वह सिंचाई मंत्री थे और उन्ही के कार्यकाल में केसीआर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा। उन्होंने कहा कि कुछ करीबी लोगों ने उनके नाम का फायदा उठाकर संपत्ति अर्जित की। कविता ने यह भी दावा किया कि तेलंगाना के निवर्तमान मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी हरिश राव और संतोष कुमार को बचा रहे हैं, जिन्होंने केसीआर की छवि को खराब करने के लिए उनसे हाथ मिला लिया है।