logo

ट्रेंडिंग:

'माई के बिना त...', विपक्ष के मंच से मां की गाली पर PM मोदी का जवाब

विदेश से लौटते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को जमकर कोसा है। मां की गाली दिए जाने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस को भी खूब सुनाया।

pm narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी, Photo Credit: BJP

कुछ दिनों पहले ही बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गालियां दी गई थीं। ये गालियां विपक्ष के मंच से दी गईं ऐसे में इसको लेकर सवाल भी उठे और विपक्ष ने उस शख्स से किनारा भी कर लिया। अब मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इन गालियों का जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि ये गालियां सिर्फ उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि देश की मां-बहन और बेटियों का अपमान है। उन्होंने भोजपुरी में भी कुछ बातें कहीं और यह संदेश दिया कि मां के बिना तो जीवन कुछ भी नहीं है। उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि उनकी मां ने उन्हें दायित्वों से अलग कर दिया क्योंकि उन्हें (पीएम मोदी को) मां भारती की सेवा करनी थी। ये बातें पीएम मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के लॉन्च के मौके पर कहीं। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

 

पिछले दिनों कांग्रेस-आरजेडी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को गालियां दी गई थीं। बाद में पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। कांग्रेस ने उस शख्स से पल्ला झाड़ते हुए ऐसे कृत्य की निंदा भी की थी। हालांकि, अब इसी मुद्दे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी को जमकर कोसा है। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते।

 

यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यक संस्थान और RTE कानून का मामला क्या है? समझिए

गाली पर पीएम मोदी का जवाब

 

गाली दिए जाने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, 'बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, यह देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वह हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। यह बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं।'

 

यह भी पढ़ें- आरोप और SIT का गठन; अनंत अंबानी के वंतारा की जांच क्यों होगी?

 

अपनी बातों को भोजपुरी में भी दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक गरीब मां ऐसे ही तपकर अपने बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देती है, ऊंचे संस्कार देती है। इसलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है। बिहार के ही संस्कार हैं और हर बिहारी के मुंह से तो यह बात यूंही निकलती है - माई के स्थान, देवता पीतर से भी ऊपर होला! एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है।' 

 


जीविका निधि सहकारी संघ

 

बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड को लॉन्च करके पीएम मोदी ने कहा, 'आज मंगलवार के दिन बहुत मंगल काम की शुरुआत हो रही है। बिहार की माताओं-बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है। जीविका निधि साख सहकारी संघ। इससे गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिलेगा, उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। इससे वे जो काम या व्यवसाय करती है, उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी। मुझे यह देखकर भी बहुत खुशी है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हों। इसलिए, हम माताओं-बहनों-बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए अनेक काम कर रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ें- वसंत दुपारे केस: बच्ची से रेप, फांसी की सजा, दोबारा क्यों खुलेगा केस?

 

बता दें कि इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं और विपक्ष बिहार की नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी क्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने यात्रा भी निकाली। इसी यात्रा के दौरान ही नारेबाजी हुई थी और गालियां दी गई थीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap