जम्मू-कश्मीर के नौशेरा की रहने वाली 26 वर्षीय सिमरन बाला, जो सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। 76वें गणतंत्र दिवस परेड में एक पुरुष CRPF टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह इस औपचारिक मार्च के दौरान 140 से अधिक पुरुष कर्मियों की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनेंगी। 


यह देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल और वर्दीधारी महिलाओं के तौर पर देखा जा रहा है। सिमरन पाकिस्तान की लगातार गोलाबारी से प्रभावित सीमावर्ती गांव की निवासी हैं। 

 

यह भी पढ़ें: धार भोजशाला: पूजा भी होगी, नमाज भी होगी, सुप्रीम कोर्ट ने तय किया समय

कौन हैं सिमरन बाला? 

सिमरन बाला जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सीमावर्ती शहर नौशेरा की रहने वाली हैं। रिपोर्टों के अनुसार, वह अपने जिले से CRPF में अधिकारी के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला हैं। सिमरन ने 2023 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की परीक्षा पास की थी। उस वर्ष परीक्षा पास करने वाली वह पहली महिला बनीं, जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय रैंकिंग में 82वां स्थान प्राप्त किया था। 

 

ऑल-मेल टुकड़ी का नेतृत्व करने के लिए उनका चयन परेड रिहर्सल के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, आत्मविश्वास और ड्रिल में सटीकता के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों ने किया है।

 

यह भी पढ़ें: CDSCO की जारी लिस्ट में 174 दवाओं के सैंपल फेल, हिमाचल और उत्तराखंड फिसड्डी

परेड की खासियत

इस साल के समारोह का थीम 'वंदे मातरम के 150 वर्ष' रखा गया है। इसके अलावा, इस परेड में दो मुख्य गेस्ट होंगे जो परेड में शामिल हो रहे हैं। पहली बार यूरोपीय संघ के दो शीर्ष नेता परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं, एंटोनियो कोस्टा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और उर्सुला वॉन डेर लेयेन,  यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष हैं।


भारतीय सेना पहली बार 'बैटल एरे फॉर्मेशन' की शुरुआत कर रही है। इसमें सैनिक अपने युद्ध कला को दिखाएंगे। परेड में 'भैरव लाइट कमांडो बटालियन' और 'शक्तिबाण रेजिमेंट' जैसी नई इकाइयां भी अपनी ताकत का दिखाएगी।