कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर बुरे फंस गए हैं। एक शो में उन्होंने इशारों-इशारों में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाश शिंदे पर व्यंग्य किया था। इसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ। इसके बाद शिवसैनिकों ने 'द हैबिटेट' के स्टूडियो और एक होटल में तोड़फोड़ भी की। वहीं, कुणाल कामरा का कहना है कि वे अपने एक्ट के लिए माफी नहीं मांगेंगे।
कुणाल कामरा की कॉमेडी को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र में जमकर बवाल हुआ। सियासत भी हुई। कोई कामरा के समर्थन में खड़ा नजर आया तो किसी ने खुली धमकी भी दी। पूरे सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
क्या-कब-कैसे हुआ?
- वीडियो वायरलः बताया जा रहा है कि कामरा का यह वीडियो 2 फरवरी का था। हालांकि, यह रविवार को सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ। कामरा के उस शो की कई क्लीपिंग्स सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
- वीडियो में क्या था?: कामरा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे 'दिल तो पागल है' का पैरोडी सॉन्ग गाते दिख रहे हैं। इस गाने में उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना तंज कसा। कामरा ने 'गद्दार' शब्द का भी इस्तेमाल किया।
- स्टूडियो-होटल में तोड़फोड़ः वीडियो वायरल होने के बाद शिवसैनिकों ने 'द हैबिटेट' के स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इसी स्टूडियों में कामरा का शो हुआ था। इसके बाद हैबिटेट ने काम बंद करने का ऐलान किया। हैबिटेट ने कहा, 'हम तब तक काम बंद कर रहे हैं, जब तक हम खुद को और अपनी प्रॉपर्टी को खतरे में डाले बिना फ्री एक्सप्रेशन के लिए एक मंच देने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते।'
- BMC ने भी कुछ हिस्सा तोड़ा: विवाद सामने आने के बाद सोमवार को BMC ने हैबिटेट स्टूडियो के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया। इंडियन एक्सप्रेस को नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि होटल के बेसमेंट में बने स्टूडियो के अस्थायी शेड और कुछ ढांचों को ढहा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह इसलिए तोड़ा गया है, क्योंकि बेसमेंट में स्टूडियो बनाने के लिए नगर निगम से अनुमति नहीं ली गई थी।
यह भी पढ़ें-- कॉमेडी बनी ट्रेजडी! कुणाल कामरा के विवादों में फंसने की पूरी कहानी

'कोई साथ तो खिलाफ'
यह सारा विवाद सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'फ्रीडम ऑफ स्पीच' के नाम पर इसे सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, 'स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है लेकिन आप ऐसे ही कुछ भी नहीं बोल सकता। महाराष्ट्र की जनता फैसला कर चुकी है कि गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को माफी मांगना चाहिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी ने कहा, 'आप महाराष्ट्र के लोकप्रिय सीएम और डिप्टी सीएम को गद्दार कहते हैं और इसे कॉमेडी बताते हैं। यह कॉमेडी नहीं है। यह वल्गैरिटी है।'
शिंदे गुट से जुड़े सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, 'कुणाल कामरा किराये पर लिए गए कॉमेडियन हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा अब भारत में भी कहीं घूम सकते। शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे। मुझे दुख है कि संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के पास अब कोई कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है जो हमारे नेताओं पर टिप्पणी कर सके। इसलिए वे कुणाल कामरा जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं।'
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कामरा का साथ दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा। गद्दार को गद्दार कहना हमला करना नहीं है। कुणाल कामरा ने सही कहा। उन्होंने वही कहा जो लोग महसूस करते हैं।'
ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, 'कुणाल कामरा को माफी क्यों मांगनी चाहिए? एकनाथ शिंदे अगर गद्दार या चोर हैं तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन पहले एकनाथ शिंदे को साफ कर देना चाहिए कि वे गद्दार हैं या चोर।'
यह भी पढ़ें-- जोक, धमकी और तोड़फोड़; कुणाल कामरा ने शिंदे पर बोलकर आफत मोल ले ली?
पुलिस ने क्या किया?
इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने दो FIR दर्ज की है। पहली FIR कुणाल कामरा पर दर्ज हुई है। कामरा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति भड़काने वाले बयान) और 356(2) (मानहानि) के तहत FIR दर्ज हुई है।
दूसरी FIR खार पुलिस स्टेशन में शिवसैनिकों के खिलाफ दर्ज हुई है। इसमें राहुल कनाल, विभाग प्रमुख कुणाल सरमारकर और अक्षय पनवेलकर समेत 40 शिवसैनिकों को आरोपी बनाया गया है। इन पर हैबिटेट स्टूडियो के साथ-साथ होटल में तोड़फोड़ करने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि हैबिटेट स्टूडियो में घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना से जुड़ी युवा सेना के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
कुणाल कामरा ने क्या कहा?
कुणाल कामरा ने देर रात एक बयान जारी कर कहा कि वे अपने एक्ट के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने X पर एक लंबी पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं माफी नहीं मांगूंगा। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता। मैं अपने बेड के नीचे छिपकर इस मामले के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।' कामरा ने कहा कि उन्होंने वही कहा जो कभी अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के लिए कहा था।
कुणाल ने अपने बयान में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'एक एंटटेन्मेंट वेन्यू सिर्फ एक मंच है, जहां सभी तरह के शो होते हैं। हैबिटेट या कोई भी वेन्यू मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। न ही उनके पास इस बात का कंट्रोल है कि मैं क्या कहूं या क्या करूं? न ही किसी राजनीतिक पार्टी के पास इसका अधिकार है। कॉमेडियन के शब्दों को लेकर वेन्यू पर अटैक करना समझ से परे है। यह ठीक वैसा ही है जैसा बटर चिकन पसंद न आने पर टमाटर से भरे ट्रक को पलट देना।'
उन्होंने कहा, 'राजनेताओं या राजनीतिक व्यवस्था का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है। हालांकि,मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी वैध कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं लेकिन क्या कानून उन लोगों पर भी बराबर लागू होगा जिन्होंने यह तय किया कि मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना सही है?'
कामरा ने हैबिटेट के कुछ हिस्सों को हटाने पर BMC पर भी तंज कसा। कामरा ने लिखा कि अगली बार वे एल्फिंस्टन ब्रिज या मुंबई की किसी ऐसी जगह पर शो करेंगे, जिसे जल्द से जल्द ध्वस्त किए जाने की जरूरत है।