'गद्दार नजर वो आए.....', कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक ऐसी कविता पढ़ी जिससे भारी बवाल मचा हुआ है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई मंत्रियों का गाने के जरिए मजाक उड़ाया। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क उठे और स्टूडियों में जमकर तोड़फोड़ की।

 

यह तोड़फोड़ मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हुई जहां कुणाल कामरा का वीडियो शूट हुआ था। इस मामले को लेकर शो के ऑर्गेनाइजेशन द हैबिटेट ने भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ को लेकर चिंता जताई।  

 

यह भी पढ़ें: J&K में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

पूरा मामला समझें

दरअसल, रविवार यानी 24 मार्च को कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक तीखी टिप्पणी की। उन्होंने इशारों-इशारों में शिंदे गुट की शिवसेना पार्टी का मजाक उड़ाया। इसके अलावा बिना किसी का नाम लिए उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर एक आपत्तिजनक कविता पढ़ी। इस कविता की कुछ लाइन इस तरह है- 

 

'ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।

मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए

ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।'

 

खार होटल में जमकर तोड़फोड़

कुणाल कामरा की वीडियो को उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी एक्स पर शेयर किया, जिसमें कैप्शन लिखा था, 'कुणाल का कमाल।' हालांकि, कुणाल कामरा का यह मजाक शिंदे गुट के शिवसेना को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

 

कार्यकर्ताओं ने कॉमेडियन की टिप्पणी पर नाराजगी जताई और कामरा को चेतावनी भी दे डाली। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने खार होटल में भी जमकर तोड़फोड़ की। पार्टी नेताओं ने कामरा को 'गंभीर परिणाम' भुगतने की धमकी दी है। 

 

यह भी पढ़ें: हायर ज्युडिशियरी में कम है महिलाओं की भागीदारी, क्या कहती है रिपोर्ट?

‘तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा’

शिवसेना के लोकसभा सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को एक 'कॉन्ट्रेक्ट कॉमेडियन' बताया और चेतावनी दी कि उन्हें सांप की पूंछ पर पैर नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा, 'एक बार जब नुकीले दांत निकल आएंगे, तो इसके भयंकर परिणाम होंगे।'

 

ठाणे के सांसद ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप पूरे देश में स्वतंत्र रूप से घूम न सकें। हम दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं। अगर हम आपके पीछे पड़ गए, तो आपको देश छोड़ना पड़ेगा।' म्हास्के ने आरोप लगाया कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने एकनाथ शिंदे को निशाना बनाने के लिए उद्धव ठाकरे से पैसे लिए थे। उन्होंने कहा, 'उद्धव पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रही है। कामरा को अब शिंदे की आलोचना करने के परिणामों का एहसास होगा।'

 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम कर किया सुसाइड, बीवी और सास गिरफ्तार

 

स्टूडियो पर हुई तोड़फोड़ पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?

शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने स्टूडियो पर हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया। एक्स पर एक पोस्ट में ठाकरे ने लिखा, 'मिंडे के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था। केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया कर सकता है।' ठाकरे ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'वैसे, राज्य में कानून व्यवस्था? एकनाथ मिंडे द्वारा सीएम और गृह मंत्री को कमजोर करने का एक और प्रयास है।'