उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अब तक करोड़ों लोग आ चुके हैं। पहले अमृत स्नान के दिन 3.5 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रमुख स्नान के दिन भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

 

बता दें कि देश भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं जिसको देखते हुए बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ है। वहीं, हवाई किराए में लगभग 600 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हवाई किराए में बढ़ोतरी के कारण अब विमानन नियामक डीजीसीए को हस्तक्षेप करना पड़ा है। दरअसल, बड़ी संख्या में लोग विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं, खासकर मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान के दिनों में।

 

26 फरवरी को खत्म हो रहा कुंभ मेला

13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 12 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं। हर 12 साल में एक बार होने वाला यह समागम 26 फरवरी को संपन्न होगा। ऐसे में ट्रैवल पोर्टल स्काईस्कैनर ने हवाई टिकट की कीमतों में तेजी से वृद्धि को लेकर एक डेटा जारी किया है। 

 

फ्लाइट की एक साइड की कीमत कितनी? 

ट्रैवल पोर्टल स्काईस्कैनर के अनुसार, सोमवार को सुबह 11:00 बजे तक एक साइड के टिकट की कीमत 21,000 रुपये से ज्यादा थी। मुंबई से प्रयागराज के लिए टिकट की कीमत 22,000 से 60,000 रुपये के बीच है। बेंगलुरु से आने वाले तीर्थयात्रियों को सीधे एक साइड के टिकट के लिए 26,000 से 48,000 रुपये के बीच खर्च करना होगा। 

 

त्योहारी सीजन के दौरान किराए में तेजी से वृद्धि हमेशा से ही भारत में यात्रियों के लिए एक समस्या रही है। पिछले साल फरवरी में, एक संसदीय पैनल ने प्रस्ताव दिया था कि सरकार को हवाई किराए में अचानक वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने चाहिए।

 

यह भी पढे़ं: महाकुंभ में 13 अखाड़ों के अलावा आते हैं ये 10 अखाड़े, ये हैं उनके नाम

डीजीसीए ने कदम उठाया

विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइनों से महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के लिए उड़ानों के किराए को मान्य बनाने को कहा है।

दिल्ली और अन्य शहरों से प्रयागराज का किराय कितना?

दिल्ली से प्रयागराज के लिए एयर इंडिया, अकासा एयर, एलायंस एयर, इंडिगो एयरलाइंस का किराया  50 हजार से 70 हजार के बीच है। इसी तरह, हैदराबाद-प्रयागराज का किराया 54 हजार रुपये है। बेंगलुरु- प्रयागराज का किराया 70 हजार रुपये, लखनऊ-प्रयागराज का किराया 49 हजार रुपये तक हो चुका है।