'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारतीय सेनाएं अलर्ट मोड पर हैं। पाकिस्तान से लगती सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा बल तैनात हैं और सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक नजर रखी जा रही है। यही वजह है कि सीमावर्ती राज्यों के कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और उड़ाने रंद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने बताया है कि कुल 9 एयरपोर्ट को 10 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन लोगों ने इन दिनों के लिए टिकट बुक कर रखी है वे अपने टिकट रीशेड्यूल कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर वे चाहें तो टिकट कैंसल करके पूरा रिफंड भी ले सकते हैं।

 

एयर इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'इन जगहों से उड़ने वाले और लैंड करने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। ये जगहें हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, चंडीगढ़, जामनगर और राजकोट।' एयर इंडिया ने उन लोगों के लिए हेल्पलाइन भी जारी की हैं जो अपने टिकट रीशेड्यूल करवाना चाहते हैं या फिर टिकट कैंसल करवाकर रिफंड लेना चाहते हैं। एयर इंडिया के जो ग्राहक अपने टिकट कैंसल करवाना चाहते हैं वे 011-69329333 या 011-69329999 पर फोन कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी

सेना के लिए चालू रहेंगे एयरपोर्ट

 

एयर इंडिया ने आगे बताया है कि इन सभी एयरपोर्ट को 10 मई की सुबह 5 बजकर 29 मिनट तक के लिए बंद किया गया है। बता दें कि जिन एयरपोर्ट को बंद किया गया है, वे सीमावर्ती राज्यों में आते हैं। इसके अलावा, युद्ध होने की स्थिति में या मामला बिगड़ने की स्थिति में इन एयरपोर्ट का इस्तेमाल सेना द्वारा किया जा सकता है।

 

 

इस बारे में राजकोट के जिलाधिकारी प्रभव जोशी ने कहा, 'हमें आज सुबह ‘नोटैम’ (एयरमेन को नोटिस) मिला है कि राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तीन दिनों के लिए बंद रहेगा।' एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट अगले तीन दिनों तक सैन्य विमानों की आवाजाही के लिए 24 घंटे चालू रहेगा।

 

यह भी पढ़ें- '15 दिन गम के, अब बदला पूरा,' ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहे लोग?

दिल्ली एयरपोर्ट भी हुआ प्रभावित

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कम से कम 35 उड़ानें रद्द कर दी हैं। एक सूत्र ने बताया कि 23 घरेलू डिपार्टर और 8 अराइवल कैंसल किए गए हैं। इसके अलावा, रात 12 बजे से चार इंटरनेशनल डिपार्चर भी रद्द किए गए हैं। सूत्र ने बताया कि ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ समेत विदेशी एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी कुछ सेवाएं रद्द कर दी हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- जैश, लश्कर और हिज्बुल, भारतीय सेना ने इन 9 ठिकानों को ही क्यों चुना?

 

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन करीब 1,300 विमानों का आवागमन होता है। दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'कृपया ध्यान दें कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।' DIAL ही IGI एयरपोर्ट का संचालन करता है।