'15 दिन गम के, अब बदला पूरा,' ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहे लोग?
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। भारत ने 14 दिन बाद बदला ले लिया है। अब जंग पर क्या कह रहे हैं लोग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

पहलगाम हमले में अपनों को गंवाने वाले लोग। (Photo Credit: ANI)
भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर दिया है। भारत के एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं। भारत ने रात 1.30 मिनट पर पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया, जिसमें जैश और लश्कर के कई ठिकाने तबाह हुए हैं। हिजबुल के भी कुछ ठिकाने भारत ने तबाह किए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी माना है कि भारत ने हमला किया है। अब पहलगाम हमलों में अपनों को खोने वाले और देश की जनता ने ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जताई है।
भारतीय वायुसेना ने मिराज, सुखोई और राफेल फाइटर जेट्स जैसे अत्याधुनिक फाइट जेट्स से हमला किया, जिसमें बहवालपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे कई इलाकों में बम बरसाए गए। ये वही इलाके हैं, जिन्हें पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का गढ़ कहा जाता है। अब पाकिस्तानी सीमा से जुटे भारतीय इलाकों में हाइ अलर्ट है, भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहे हैं लोग?
'शुक्रिया PM, आपने मेरे पति की मौत का बदला ले लिया'
पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति शुभम द्विवेदी को खोने वाली उनकी पत्नी ने कहा, 'मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को जिंदा रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।'
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर Live: पाक पर हमला, आतंकियों पर आग बरसा रही भारतीय सेना
पहलगाम में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी ने क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, 'आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है। इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।'
#WATCH | #OperationSindoor | Wife of Shubham Dwivedi who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, "I want to thank PM Modi for taking revenge for my husband's death. My entire family had trust in him, and the way he replied (to Pakistan), he has kept our trust alive. This… pic.twitter.com/SbSsFcWU1k
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पहलगाम में मारे गए मनोज द्विवेदी के परिजन क्या कह रहे हैं?
पहगाम में मार गए शुभम द्विवेदी के एक परिजन ने कहा, '22 अप्रैल को जब हमारे बेटे की जान गई तो हमने कहा था कि हमारे देश में क्रांति आने वाली है और हमें यकीन था कि पीएम मोदी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगे। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज सेना ने हमारे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।'
यह भी पढ़ें: कब, कहां और कैसे? पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी कहानी
संतोष जगदाले की बेटी ने क्या कहा?
ऑपरेशनसिंदूर पर संतोष जगदाले की बेटी असावरी ने कहा, 'ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं खूब रोई। यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि और न्याय है।'
#WATCH | Pune | #OperationSindoor | "I cried a lot on hearing the name of the operation . It is a real tribute and justice to those who were killed by terrorists," says Asavari Jagdale, daughter of Santosh Jagdale, who was killed in Pahlagam terror attack pic.twitter.com/L6Wh7HivHM
— ANI (@ANI) May 7, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट पर लोग क्या कह रहे हैं?
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रा कर रही एक महिला प्रज्ञा ने कहा, 'यह अच्छा है कि भारत ने उसका बदला ले लिया। अब लोग समझ गए हैं कि हम मुंहतोड़ जवाब देंगे क्योंकि हर कोई भाईचारे की बात करता है, लेकिन पाकिस्तानी इसे नहीं समझते, और इसलिए उन्हें ऐसा जवाब देना जरूरी था।'
AIMIM chief Asaduddin Owaisi posts on 'X': "I welcome the surgical strikes carried out by our defence forces on terror camps in Pakistan. The Pakistani deep state must be taught a tough lesson so that another Pahalgam never happens again. Pakistan's terror infrastructure must be… pic.twitter.com/xRcBCedO8M
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पहलगाम में मारे गए थे कौस्तुभ, पत्नी ने क्या कहा?
कौस्तुभ गणबोते की जान पहलगाम आतंकी हमले में गई थी। उनकी पत्नी संगीता गणबोते ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। उन्होंने कहा, 'सेना का यह कदम सराहनीय है। ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखकर महिलाओं का सम्मान किया गया। मैं आज भी रोती हूं। हम पीएम मोदी से ऐसी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे, और उन्होंने आतंकियों को करारा जवाब दिया। आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap