मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पर सियासी हंगामा मच गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उन पर सेना के अपमान का आरोप लगाया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर डिप्टी सीएम का वीडियो साझा किया और लिखा, 'सेना का अपमान करना बीजेपी की फितरत है। देश माफ नहीं करेगा।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्टी सीएम का वायरल वीडियो जबलपुर में सिविल डिफेंस वांलिटियर्स के ट्रेनिंग कार्यक्रम का है। कांग्रेस ने बयान पर न केवल आपत्ति जताई बल्कि बीजेपी से डिप्टी सीएम को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

 

 

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा, 'मन में बहुत क्रोध था। जो दृश्य हमने देखा। जो पर्यटक के रूप में घूमने गए थे। वहां चुन-चुन करके और धर्म पूछ-पूछ करके महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने गोली मार दी गई। बच्चों के सामने गोली मारी। उस दिन से पूरे देश के लोगों के दिमाग में बहुत तनाव था। जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा और माताओं और बहनों के सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों और उनके पालने वालों को जब तक नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे तब तक सांस नहीं लेंगे। यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद कहना चाहेंगे। पूरा देश और देश की वो सेना, वो सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है, उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए।' इसके बाद तालियां बजने लगती हैं।   

 

यह भी पढ़ें: 'PAK को प्रोबेशन पर रखा है नहीं सुधरा तो...', भुज में बोले रक्षामंत्री

 

कांग्रेस ने उठाई माफी की मांग

कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि सेना का अपमान करना बीजेपी की फितरत है। देश माफ नहीं करेगा। पार्टी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि 'देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं,' ये बात मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कही है। जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है। ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है। जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस समय हमारी जांबाज सेना के लिए भाजपा के नेता अपनी घटिया सोच जाहिर कर रहे हैं। भाजपा और जगदीश देवड़ा को माफी मांगनी चाहिए। इन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें: लौट आया कोरोना वायरस! सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग में केस बढ़ने से मची खलबली

 

इस्तीफे पर क्या बोले सीएम?

कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। अब उनके इस्तीफे की मांग पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस जितना चाहे नाटक कर ले लेकिन उसे पता है कि यह सब न्यायिक मामला है। जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो वे न्यायपालिका से ऊपर नहीं हो सकते। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेता के खिलाफ भी मामला था। उन्हें उनसे भी इस्तीफा मांगना चाहिए। जब ​​भी न्यायपालिका का अपमान करने का मौका मिलेगा तो कांग्रेस उसे नहीं छोड़ेगी। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। 

यह बेशर्मी की पराकाष्ठा: प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मध्य प्रदेश सरकार और मंत्री विजय शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। हाईकोर्ट मामले का स्वतः संज्ञान लेता है और सरकार सोती रहती है। मंत्री के खिलाफ एफआईआर भी आधे-अधूरे मन से लिखी गई। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर फटकार लगाई। भाजपा ने मंत्री के बयान पर कोई एक्शन नहीं लिया है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अगर बर्खास्त नहीं किया जाता है तो इसका मतलब है कि असली दोषी भाजपा है।