logo

ट्रेंडिंग:

लौट आया कोरोना वायरस! सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग में केस बढ़ने से मची खलबली

सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना के मामले बढ़ने और अस्पतालों में ज्यादा लोगों के भर्ती होने से चिंता बढ़ गई है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वैरिएंट उतना खतरनाक है या नहीं।

a women taking corona test

कोविड-19 टेस्ट कराती एक महिला, File Photo Credit: PTI

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को तकलीफ दी थी। चीन से हुई शुरुआत के बाद कुछ ही दिनों में यह वायरस दुनिया के ज्यादातर देशों में फैल गया था। लगभग दो-ढाई साल के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस सिर उठा रहा है। हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में एक बार फिर से कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य एशियाई देशों में भी कोरोना के केस बढ़ते हुए देखे जा सकते हैं। हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 3 मई को खत्म हुए हफ्ते में कुल 31 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है जो कि एक साल में सबसे ज्यादा है।


हॉन्ग कॉन्ग की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन की डिजीज ब्रांच के हेड ऑफ कम्युनिकेशन ने बताया है कि हॉन्ग कॉन्ग में वायरस के मामले काफी बढ़ गए हैं। सांस की समस्या संबंधी जांच भी इस साल में अब तक अपने सबसे ज्यादा स्तर पर पहुंच गई है। सीवेज वाटर में मिलने वाले वायरल लोड की बढ़ती मात्रा और अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि हॉन्ग कॉन्ग शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- तेज गर्मी का कहर, अस्पतालों में बुखार और डायरिया के बढ़े मरीज

सिंगापुर में 28 पर्सेंट बढ़ गए केस

 

दूसरी तरफ, सिंगापुर में भी इसी तरह की स्थिति बन गई है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले एक साल में पहली बार कोरोना के मामलों पर कोई अपडेट जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि 3 मई को खत्म हुए हफ्ते में कोरोना के मामले 14,200 तक पहुंच गए हैं। पिछले एक हफ्ते की तुलना में कोरोना के मामलों में 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 30 पर्सेंट तक बढ़ गई है। बता दें कि सिंगापुर में कोरोना के अपडेट अब तभी जारी किए जाते हैं जब केस में ज्यादा बढ़ोतरी हो।

 

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हो सकता है कि लोगों की इम्युनिटी कम होने की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हों। इसी बयान में यह भी कहा गया है कि अभी तक इस बात के संकेत नहीं मिले हैं कि जो वैरिएंट फैल रहा है, वह तेजी से फैल सकता है या उससे लोगों की जान जा सकती है।

 

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, बीमारी से रहेंगे दूर

 

बता दें कि सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग के अलावा आसपास के शहरों में भी पिछले कुछ महीने में कोरोना के मामले बढ़े हैं। यही वजह है कि इन शहरों के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वैक्सिनेशन करवाएं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम जाएं और संभव हो तो कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करें।

Related Topic:#Covid-19

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap