महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के साउथ में स्थित नौसेना के आवासीय क्षेत्र में 6 सितंबर 2025 की रात को सुरक्षा में चूक का एक गंभीर मामला सामने आया हैऐसा बताया गया है कि एक व्यक्ति चौकी पर तैनात जवान का रिलीवर बनकर आया और राइफल लेकर फरार हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स नेवी की यूनिफॉर्म में आया था जिसके चलते चौकी पर तैनात जवान को शक नहीं हुआ। अब इस लापता शख्स की तलाश की जा रही है। 

 

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (डिफेंस PRO) के अनुसार, यह घटना शनिवार (6 सितंबर, 2025) की रात को हुई, जब नौसेना के रेजिडेंशियल इलाके में संतरी चौकी से एक राइफल और गोलियां गायब हो गईं

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं ऐक्टिविस्ट भानु तातक जिन्हें पुलिस ने विदेश जाने से रोक लिया?

 

शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि संतरी ड्यूटी पर तैनात एक जूनियर ऑफिसर के पास नेवी की वर्दी पहने एक अन्य आया। उसने दावा किया कि उसे उसकी जगह पर तैनात किया गया हैPRO ने बताया कि जिस व्यक्ति ने चौकी संभाली थी, वह बाद में राइफल और गोलियों के साथ गायब पाया गया

डिफेंस PRO ने बताया

 

मीडिया को जानकारी देते हुए डिफेंस PRO ने बताया, 'गायब हुई चीजों की बरामदगी के लिए नौसेना का मुंबई पुलिस के साथ मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा हैघटना के कारणों की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया हैइस मामले की पड़ताल अन्य सरकारी एजेंसियों से भी कराई जा रही है, जिसमें भारतीय नौसेना पूरा सहयोग दे रही है।'