देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कई बड़े शहरों तक जहरीली हवा ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। हवा में घुला जहर बच्चों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है, बुजुर्ग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं और प्रदूषण का स्तर हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसी गंभीर हालात के बीच लोकसभा में आज वायु प्रदूषण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में तुरंत और सभी दलों को साथ लेकर एक व्यापक चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक या विचारधारात्मक मुद्दा नहीं है बल्कि देश के हर नागरिक के भविष्य का सवाल है।

 

सरकार की तरफ से भी इस मांग को गंभीरता से लिया गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने साफ कहा कि सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। वहीं वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब सभी दल मिलकर एक ठोस ऐक्शन प्लान बनाएं।

 

यह भी पढ़ें-- पायलट की कमी या नीयत में खोट? इंडिगो संकट की पूरी कहानी समझिए

वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सभी दलों को साथ लेकर एक बहस कराने की मांग की। केंद्र सरकार ने भी इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार होने के संकेत दिए। राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे ज्यादातर बड़े शहर जहरीली हवा की चादर में घिरे हुए हैं। लाखों बच्चे फेफड़ों की बीमारी का शिकार हो रहे हैं। उनका भविष्य खराब हो रहा है। लोग कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। बुज़ुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि मुझे पूरा भरोसा है कि इस पर सरकार की और हमारी दोनों की सहमति है। यह कोई वैचारिक मुद्दा नहीं है। इस सदन में हर सदस्य मानता है कि वायु प्रदूषण हमारे लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है और हमें इस पर मिलकर काम करना चाहिए।'

टचर्चा ऐसी करें कि कोई किसी पर आरोप न लगाए'

राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि चर्चा ऐसे होनी चाहिए कि न हम आप पर आरोप लगाएं और न आप हम पर आरोप लगाएं। बस ये देखें कि आने वाले समय में भारत के लोगों के लिए क्या करना है, कौन-से कदम उठाने हैं। यह एक दिलचस्प इस्तेमाल होगा कि हम इस मुद्दे पर बिना किसी मतभेद के काम करेंगे, सिर्फ भविष्य के समाधान पर बात करेंगे, न कि एक-दूसरे को दोष देंगे।'

यह भी पढ़ें-- इंडिगो की उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती का आदेश, इससे हासिल क्या होगा?

बीजेपी के मंत्री ने दिखाई सहमति

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार है और लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी इसकी समय-सारणी तय कर सकती है।

 

वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह सहमत हूं और मेरा मानना है कि सभी इससे सहमत हैं। सरकार ने भी कहा है कि हम सबको मिलकर चर्चा करनी चाहिए और एक एक्शन प्लान बनाना चाहिए। यह समस्या बहुत समय से जारी है और हर साल और बदतर होती जा रही है।'

क्या है दिल्ली के AQI की स्थिति

इधर दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ गई है। शुक्रवार को घने स्मॉग की परत शहर पर छाई रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 332 तक पहुंच गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। राजधानी के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और 30 मॉनिटरिंग स्टेशनों में ‘बहुत खराब’ स्तर दर्ज किया गया। सबसे खराब स्थिति जहांगीरपुरी में रही, जहां AQI 405 तक पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।