पहलगाम आतंकी हमले में भारत को बड़ी सफलता मिली है। हमले की शुरुआती जांच से पता चला है कि आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने मास्टरमाइंड के संपर्क में थे। विदेश मंत्रालय ने संसदीय समिति को सोमवार को यह जानकारी दी। जांच में यह भी सामने आया कि पहलगाम हमले का तरीका द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के पिछले हमलों से मिलता-जुलता है। बता दें पहगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी। मगर बाद में वह अपनी बात से मुकर गया था। यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है।

 

समिति को विदेश मंत्रालय ने कहा कि जांच में आतंकवादियों के पाकिस्तान में बैठे उनके मास्टरमाइंड के साथ संचार सूत्र का पता चला है। ठोस तथ्य और सबूत बताते हैं कि आतंकवाद के पनाहगाह के तौर पर पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि पाकिस्तान अपने यहां कुछ लोगों की हत्या का आरोप भारत पर लगाता है। अपने आरोपों के समर्थन में उसके पास कोई तथ्य या सबूत नहीं है। ऐसा करके वह यह बताना चाहता है कि दोनों देश सीमा पार आतंकवाद से परेशान हैं। मगर सच्चाई यह बिल्कुल नहीं है। 

 

यह भी पढ़ें:  क्या PAK से था परमाणु अटैक का खतरा? विदेश सचिव ने सब बता दिया

 

विदेश मामलों की संसद की स्थायी समिति की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की। विदेश मंत्रालय ने समिति को यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र से घोषित आतंकवादी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। इतना ही नहीं वे भारत के आतंकी साजिश भी रचने में जुटे हैं।

एक झटके में 100 आतंकी साफ

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या की थी। धर्म पूछकर की गई इन हत्याओं के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। सरकार ने भी आतंकियों को सबक सिखाने की ठान ली। हमले के 14 दिन बाद यानी 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। भारत ने अपने हमले में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। इन हमलों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद समेत 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में डैम बना रहा है चीन, भारत से टेंशन के बीच बढ़ाई स्पीड

कैसे घुटनों पर आया पाक?

भारत के जवाब में पाकिस्तान की सेना ने भी हमला किया। 8 और 9 मई की रात को सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से पाकिस्तान ने अटैक करने की कोशिश की। मगर भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन व मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। 9 मई की रात और 10 मई के तड़के भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ा हमला किया। महज 23 मिनट में भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए। इस हमले के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया था। उसने कई देशों से संघर्ष रुकवाने की गुहार लगाई। अंत में उसने भारत से संपर्क साधा और सीजफायर की बात कही। 10 मई की शाम से दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू है।