पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए आदिल हुसैन के पिता हैदर शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा है कि मुझे खुशी है, भारतीय सेना ने इंतकाम ले लिया है। आदिल हुसैन के भाई सैय्यद नौशाद ने कहा कि भाई का बदला भारतीय सेना ने लिया है। ऐसे लोगों को करारा जवाब मिला है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया है। भारत ने सबूतों के साथ बताया है कि कहां-कहां पाकिस्तान के आतंकी शिविर चल रहे थे, जिन्हें ढेर किया गया है।
आदिल हुसैन के पिता हैदर शाह ने कहा, 'हमें खुशी है कि पाहलगाम के 26 पीड़ितों का बदला ले दिया गया है। मारे गए लोगों में मेरा बेटा भी शामिल था। 26 लोगों के कत्ल का बदला ले लिया गया है। सुरक्षाबलों का शुक्रिया अदा करता हूं। कल कोई भी इस तरह से अपनी जान न गंवाए। हमें पीएम मोदी पर भरोसा था। आज हमें न्याय मिला है।'
'26 कत्लों का बदला पूरा हो गया'
हैदर शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की जमकर तारीफ की है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने बुधवार रात 1.30 पर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें: 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया और विंग कमाडंर व्योमिका ने ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग की। तीनों ने बताया कि कैसे ऑपेरशन को अंजाम दिया गया। भारत ने चुन-चुनकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक जाकर हमला किया है।
यह भी पढ़ें: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों लॉन्च किया? विदेश मंत्रालय ने वजह बताई
कहां-कहां भारत ने गिराए बम?
भारत ने जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, उनमें से 4 पाकिस्तान और 5 PoK में थे। भारतीय सेना ने PoK में बाघ, कोटली, भीमबेर और चेक आमरू में हमला किया है। वहीं, PoK में मुजफ्फराबाद, गुलपुर, सियालकोट, मुरीदके और बहावलपुर में एयरस्ट्राइक की गई है।
