पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर है कि गुरुवार रात तो LOC पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से बार-बार फायरिंग होती रही। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है। इस बीच शुक्रवार को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर जाएंगे और वहां जाकर सुरक्षा का जायजा लेंगे।
न्यूज एजेंसी ANI ने भारतीय सेना के अधिकारियों से हवाले से बताया है कि LOC पर कुछ जगहों पर पाकिस्तान की सेना की तरफ से फायरिंग की गई थी। भारतीय सेना ने भी इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें-- 1 नहीं 7 बार, भारत के हर भरोसे पर पाकिस्तान ने दिया जख्म
इस बीच भारतीय सेना के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज श्रीनगर और उधमपुर का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी यहां सीनियर कमांडरों और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान आर्मी चीफ कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही LOC पर पाकिस्तान की तरफ से हो रहे सीजफायर उल्लंघन की समीक्षा भी करेंगे।
वहीं, पहलगाम अटैक के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए कई सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बांदीपोरा में एनकाउंटर चल रहा है। आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के कुलनार बाजीपुरा इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद से मुठभेड़ चल रही है।
इससे पहले गुरुवार को उधमपुर डूडू-बसंतगढ़ इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था। इसमें भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गया था। शहीद जवान की पहचान झंटू अली शेख के रूप में हुई थी।
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तान को मिलने वाला पानी तुरंत रुकेगा? सिंधु जल संधि की पूरी कहानी
वहीं, पहलगाम अटैक के बाद से अब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले को 'ऐक्ट ऑफ वॉर' बताया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। वहीं, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है और उन्हें 27 अप्रैल तक लौट जाने की हिदायत दी है। मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को भी 29 अप्रैल से पहले भारत से जाने को कहा गया है।