भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने जम्मू पर एक के बाद एक ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसके बाद स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। जम्मू में स्थानीय लोग पाकिस्तान की इस कार्रवाई से गुस्से में हैं। हमलों के बाद डर के माहौल से जम्मू से दिहाड़ी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया। मध्य प्रदेश , बिहार और बंगाल से आए मजदूर अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए वापस लौट रहे हैं। लोग भारतीय सेना और सरकार की जवाबी कार्रवाई से संतुष्ट दिख रहे हैं। भारतीय सेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम कर दिया।
9-10 मई को पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमलों में जम्मू में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। जम्मू में नागिरक क्षेत्रों में पाकिस्तानी गोलीबारी से कई घरों को नुकसान पहुंचा। बख्शी नगर में एक ड्रोन हमले की खबर है, हालांकि, इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नीं है। पाकिस्तान ने म्मू, श्रीनगर, पठानकोट, फिरोजपुर, अखनूर, उधमपुर, पुंछ, मेंढर, राजौरी और तंगधार जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाया। जम्मू के बंटालाब में सिविलियन क्षेत्र में बम गिराए गए लेकिन भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई से नुकसान सीमित रहा। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में स्कूल बंद कर दिए गए और सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट जारी है, जो सामाजिक जीवन पर प्रभाव डाल रहा है।
यह भी पढ़ें: LIVE: रातभर सायरन, ड्रोन अटैक, दहशत, बॉर्डर पर हालात कैसे हैं?
पाकिस्तान के ड्रोन और हवाई हमले के बाद जम्मू के हालात कैसे?
हमले के दौरान जम्मू में कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किया गया, खासकर सांबा, अखनूर और उधमपुर में हालात बिगड़े हुए है। धमाकों की आवाजें और सायरन से स्थानीय लोगों में डर का माहौल रहा लेकिन किसी बड़े नुकसान या हताहत की पुष्टि नहीं हुई। श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट के बाद स्थिति सामान्य हो गई। फिरोजपुर में एक ड्रोन हमले से एक परिवार के सदस्य घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें चालू, हालात सामान्य लेकिन पढ़ें ये एडवाइजरी
हमले के बाद क्या कह रहे लोग?
जालंधर की सुरजीत कौर का घर पाकिस्तानी ड्रोन हमले के कारण प्रभावित हुआ है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने बताया कि 'हमारे घर के ऊपर लाल रंग की फ्लैश चमकी और एक बहुत बड़ा धमाका हुआ। हम डर गए। चारों तरफ अंधेरा था। हम थोड़ी देर बाद अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि हमारे घरों और हमारे पड़ोसियों के घरों के ऊपर पानी की टंकी फट गई थी। उस समय ब्लैकआउट हो गया था और सभी लाइटें बंद थीं।'
ड्रोन अटैक से घायल हुए 3 लोग
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, 'हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं। डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। सेना ने ज्यादातर ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया है।'
राजौरी, पठानकोट, सांबा पर पाकिस्तानी हमला
राजौरी में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। वीडियो में विस्फोटों की आवाज सुनी जा सकती है। एसडीआरएफ कर्मी रशपाल सिंह ने कहा, 'हमारी टीम यहां है। कोई हताहत नहीं हुआ है... ड्रोन का मलबा खुले में गिरा।'
घरों को नुकसान, नागरिकों को बनाया जा रहा निशाना
जम्मू जिले के बिश्नाह इलाके में एक प्रोजेक्टाइल के हिस्से मिले हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। उरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में मकान और संपत्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, ये गोलाबारी नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर की जा रही है।