LIVE: PAK ने संघर्ष विराम को दिखाया ठेंगा! सेना को मिला फ्री हैंड
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन बनयान-उल-मरसूस' लॉन्च किया है। पाकिस्तान आरोप लगा रहा है कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं, वहीं भारत के कई शहरों में पाकिस्तानी धमाके महसूस हुए हैं। पढ़ें पल-पल की खबर।

पाक का फिर से हमला। (Photo Credit: PTI)
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन 'ऑपरेशन बनयान-उल-मरसूस' लॉन्च कर दिया है। पाकिस्तानी सेना अब खुलकर भारत पर मिसाइल अटैक का वीडियो शेयर कर रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। शनिवार सुबह जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर और पंजाब के जालंधर जिले के कंगनीवाल गांव में कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं। पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं, जिनमें 3 हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
शुक्रवार रात को पाकिस्तान ने भारत के 26 ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। पंजाब के कई इलाकों, खासकर संगरूर और बरनाला में पूरी तरह से ब्लैकआउट देखने को मिला। जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान ने जमकर ड्रोन हमले किए, मोर्टार दागे। पाकिस्तान की ओर से तनाव बढ़ाने की लगातार कोशिश की जा रही है।
5 पॉइंट्स में समझिए अब तक क्या हुआ है-
- एयरपोर्ट बंद: शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऐलान किया है कि 32 एयरपोर्ट 15 मई सुबह 5:29 बजे तक सभी नागरिक उड़ानों के लिए बंद रहेंगे। दिल्ली और मुंबई के हवाई क्षेत्र में 25 एयर रूट को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
- सैन्य ठिकानों पर हमला: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान 8 मई से भारत के शहरों, बुनियादी ढांचे और सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है, जिनका भारतीय सेना ने जवाब दिया है।
- तनावपूर्ण स्थिति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की। स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है। भारतीय सेना पाकिस्तान के नापाक हरकत का जवाब दे रही है।
- बड़े हमले की तैयारी: पाकिस्तान सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान, भारत को तगड़ा जवाब देगा।|
- ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकी मारे गए।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर पल-पल की अपडेट
Live Updates
May 10, 14:13
चीन के विदेश मंत्री ने डोभाल से बात की
पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से फोन पर बातचीत की है। चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 'डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीय लोगों के गंभीर रूप से हताहत होने की घटना हुई है और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की जरूरत है। युद्ध भारत की पसंद नहीं है और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद है।' वहीं, वांग यी ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अशांत और आपस में जुड़ी हुई हैं। एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता को हासिल करना मुश्किल है और इसे संजोकर रखना चाहिए। भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है और दोनों चीन के पड़ोसी हैं। चीन आपकी इस बात की सराहना करता है कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है और ईमानदारी से उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे। बातचीत और परामर्श के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और स्थिति को बढ़ने से रोकेंगे।
Chinese Foreign Minister Wang Yi had a phone conversation with Indian National Security Advisor Doval
— ANI (@ANI) May 10, 2025
As per Chinese Foreign Ministry, "Doval said that the Pahalgam terrorist attack caused serious casualties among Indian personnel and that India needed to take counter-terrorism… pic.twitter.com/38ZyFkHrTN
May 10, 14:13
केंद्रीय गृह ने पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की
संघर्ष विराम तोड़ने के बाद केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन पाकिस्तान की सीमा से सटे सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करके स्थिति का जायजा ले रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं।
May 10, 14:13
सेना को सख्ती से निपटने के निर्देश- विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भी जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से हमला करने के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर किसी भी हमले से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।'
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "An understanding was reached this evening between the DGMOs of India and Pakistan to stop the military action that was going on for the last few days. For the last few hours, this understanding is being violated by Pakistan.… pic.twitter.com/BNGnyvTnUH
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 14:13
पाकिस्तान के साथ खड़े रहेंगे- चीन
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा। विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, वांग यी ने उपप्रधान मंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान ये बयान दिया है।
STORY | China says will continue to stand by Pak in upholding its sovereignty, territorial integrity'
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
READ: https://t.co/AD8WUd3uoa pic.twitter.com/2YLTl3MVuU
May 10, 14:13
संघर्ष विराम के बाद पीएम की बैठक
संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एनएसए, रक्षा मंत्री और सैन्य प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में पीएम के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।
May 10, 14:13
भारत-पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत- ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर बड़ा ऐलान किया। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।
May 10, 14:13
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को स्थगित करने का आग्रह
भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और एमएलसी के. कविता ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच तेलंगाना सरकार से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को स्थगित करने का आग्रह किया है।
STORY | BRS leader Kavitha urges Telangana govt to postpone Miss World event amid India-Pak conflict
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2025
READ: https://t.co/CCfpLuyy8a pic.twitter.com/ya6JDFw6hR
May 10, 14:13
आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा
भारत सरकार पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे बने हालात पर शनिवार को बड़ा बयान दिया। सरकार ने कहा कि भारत भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा।
India has decided that any future act of terror will be considered an Act of War against India and will be responded accordingly: Top GoI sources pic.twitter.com/zZSAXzu3o6
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 14:13
पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पीएम आवास पर बैठक की।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, CDS and Chiefs of all three Services, at 7, LKM. pic.twitter.com/EUA1uekOA3
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 14:13
बिहार और उत्तराखंड के सीएम ने सुरक्षा को लेकर बैठक की
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने हाई लेवल बैठक की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए पूर्णिया के कलेक्ट्रेट में बांग्लादेश और नेपाल सीमा से सटे जिलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। धामी ने उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा की भी समीक्षा की।
May 10, 14:13
सेना ने पंजाब सरकार को दी सलाह
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा, 'सेना की ओर से एक सलाह है कि अगर कोई विस्फोट होता है, तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। खुद ही उस स्थान पर न जाएं क्योंकि वहां (वस्तु के) कुछ जीवित हिस्से भी हो सकते हैं। इसलिए, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे घबराएं नहीं और न ही अफवाहों पर विश्वास करें।' उन्होंने आगे कहा कि सेना हर 2 घंटे में लोगों को अपडेट कर रही है। अगर सेना को कुछ चाहिए- स्कूल या कॉलेज में रहने के लिए या एम्बुलेंस के लिए, तो हम उन्हें वह मुहैया करा रहे हैं। इसलिए, अगर आपको किसी बम, ड्रोन या मिसाइल का कोई हिस्सा मिलता है, तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। वे वहां आएंगे और उसे निष्क्रिय कर देंगे। इसे देखने के लिए वहां न जाएं।
#WATCH | Mohali: Punjab CM Bhagwant Mann says, "There is an advisory by the military that if there is an explosion, inform the Police or Army immediately. Do not rush to the location on your own because there might be some live parts (of the object) too...So, I urge everyone to… pic.twitter.com/ZKayFvpVEe
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 13:21
अमेरिका से विदेश मंत्री की बातचीत क्या हुई?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मार्को रुबियो से बात की है। भारत ने कहा है कि भारत का हर कदम हमेशा संतुलित और नपा तुला ही होता है।
EAM S Jaishankar posts on 'X': "Had a conversation with US Secretary of State Marco Rubio this morning. India’s approach has always been measured and responsible, and remains so." pic.twitter.com/xQbjAdtEBA
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 13:04
सबकुछ बंद रहेगा, घरों में ही रहें, जैसलमेर में पुलिस की अपील
राजस्थान के जैसलमेर में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। पुलिस की गाड़ियां जगह-जगह घूम रही हैं। पुलिस कह रही है, 'सब कुछ बंद रहेगा। मौजूदा हालात को देखते हुए सभी से घर पर रहने की उम्मीद है, और वाहनों की आवाजाही भी बंद है।'
#WATCH | Announcements are being made in Rajasthan's Jaisalmer, appealing people to remain in their houses.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
"...Everything will remain closed. Seeing the current situation, all are expected to stay home, and vehicular movements are also stopped..." pic.twitter.com/Gb7mfGTMMF
May 10, 11:32
पाकिस्तान के ब्रह्मोस को तबाह करने का दावा गलत
भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने आदमपुर, सूरतपुर, एस 400, नगरोटा के गोलाबारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया। हम इसे खारिज करते हैं। कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ राजौरी और अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलाबारी जारी है।
May 10, 11:17
विक्रम मिस्री, विदेश सचिव ने क्या कहा है?
पाकिस्तान नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है। पंजाब और जम्मू में हमले बोल रहा है, प्रशासनिक अधिकारी राज थापा की मौत हुई है। जालंधन और सिरसा में पाकिस्तान ने हमला किया है। अमृतसर साहिब को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है, जिसे सेना ने नाकाम किया है। पाकिस्तानी सेना दुष्प्रचार कर रही है। भारत के लोकतंत्र को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान ने 26 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की है। पाकिस्तान आबादी और रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है।
May 10, 10:55
पाकिस्तान ड्रोन हमले कर रहा, सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला बोल रहा: विंग कमांडर व्योमिका
पाकिस्तान ड्रोन हमले कर रहा, सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला बोल रहा है। विंग कमांडर व्योमिका ने कहा कि भारत अपने सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कर रहा है। पाकिस्तान के कमांड सेंटर को हमने तबाह किया है। पाकिस्तानी सैन्य विमान मंडरा रहे हैं, हम उन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे। पाकिस्तान प्रोपेगेंडा फैला रहा है।
May 10, 10:55
पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया: कर्नल सोफिया कुरैशी
विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट करने की कोशिश की। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को ढाल बना रहा है। भारत ने उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ हथियार दागे जा रहे थे। हमने वहीं हमला किया है। हम पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं। हमारे हमलों में कम से कम नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
May 10, 10:55
पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है, हम जवाब दे रहे हैं: कर्नल कुरैशी
पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है, हम जवाब दे रहे हैं: कर्नल कुरैशी
May 10, 09:06
भारत ने सियालकोट में आतंकी बेस कैंप तबाह कर दिया
#WATCH | The terrorist launch pad at Looni, district Sialkot, Pakistan, opposite Akhnoor area, was completely destroyed by the BSF.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source - BSF) pic.twitter.com/TEuS7ZwgAm
May 10, 09:06
गुजरात के कच्छ में भी हमला
गुजरात के कच्छ में भी मिसाइल अटैक हुआ है।
#WATCH | Projectile debris retrieved from Gujarat's Kachchh.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source - Kachchh police) pic.twitter.com/9cZZGyTjku
May 10, 09:06
'हम घर में थे, कुछ गिरा और धुआं-धुआं हो गया'
जम्मू में जो घर तबाह हुआ है, उसकी एक पीड़ित इंदिरा परिहार भी हैं। उन्होंने कहा, 'सुबह 6.3 मिनट पर अचानक कोई चीज तेज धमाके के साथ छपर गिरा। घर में धुआं भर गया। हम किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर भागे। घर में सिर्फ मैं और मेरी बेटी थी। हम सुरक्षित हैं। घर को नुकसान पहुंचा है। लगातार धमाके हो रहे हैं।'
#WATCH | Jammu, J&K: Owner of the house, Indira Parihar says, "This happened at 6.03 am. I don't know what fell on my terrace but it fell inside the house and filled it with smoke. We somehow opened the doors and rushed out. It was just my daughter and I in the house, and all of… pic.twitter.com/f3v0CJSGgg
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 09:06
ओडिशा में RDCS, कलेक्टर, डीएम की सभी छुट्टियां रद्द
युद्ध जैसे हालात को देखते हुए ओडिशा सरकार ने आरडीसीएस, कलेक्टर और डीएमएस की सभी स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें तुरंत मुख्यालय लौटने और ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी।
In view of the ongoing war-like situation, the Odisha government has cancelled all sanctioned leaves for RDCS, Collectors, and DMS. They are instructed to return to headquarters and resume duty immediately. No further leave will be granted during this period pic.twitter.com/DkX2himdpl
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 09:06
अमृतसर में भी ड्रोन अटैक की कोशिश नाकाम
भारतीय सेना ने कहा है, 'पाकिस्तान ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर हमले कर रहा है। आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोनों पर तुरंत हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया।'
OPERATION SINDOOR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025
Pakistan’s blatant escalation with drone strikes and other munitions continues along our western borders. In one such incident, today at approximately 5 AM, Multiple enemy armed drones were spotted flying over Khasa Cantt, Amritsar. The hostile drones were… pic.twitter.com/BrfEzrZBuC
May 10, 09:06
जम्मू में तबाही मचा रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान जम्मू के नागरिक इलाकों में भीषण गोलीबारी कर रहा है। कई घर पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलीबारी में तबाह हुए हैं। पाकिस्तान मोर्टार दाग रहा है, जिससे बड़ी तबाही मचती है।
#WATCH | J&K: A house in the civilian area in Jammu suffered massive damage due to heavy shelling by Pakistan. pic.twitter.com/eqbHYcqB9w
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 08:10
पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में तबाही मचा रहा है
पाकिस्तान भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है। उसकी गोलीबारी की जद में श्रीनगर से लेकर जम्मू तक है। पाकिस्तान ने राजौरी सेक्टर में भीषण तबाही मचाई है। एक अधिकारी की भी हमले में मौत हुई है, जिस पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने शोक जाहिर किया है।
Operation Bunyan ul Marsoos
— ZAMAN (@zamannx) May 10, 2025
📍Pakistan has unleashed Operation Bunyan ul Marsoos in response to Indian continuous provocation
📍Multiple targets in this operation are being engaged all across India
📍BrahMos storage site in Beas has been knocked out in the first instance… pic.twitter.com/GUBgSyL3HO
May 10, 07:27
राजौरी में प्रशासनिक अधिकारी की शेलिंग में मौत, सीएम अब्दुल्ला ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'राजौरी से एक गमगीन करने वाली खबर सामने आई है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई, राजौरी शहर को निशाना बनाया गया। हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राज कुमार थप्पा की मौत हो गई। इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
Devastating news from Rajouri. We have lost a dedicated officer of the J&K Administration Services. Just yesterday he was accompanying the Deputy CM around the district & attended the online meeting I chaired. Today the residence of the officer was hit by Pak shelling as they…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
May 10, 07:08
पाकिस्तानी हमले में जम्मू को सबसे ज्यादा नुकसान
पाकिस्तानी मिसाइलों ने जम्मू में कहर ढाया है। कई नागरिक इलाकों से लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा है।
#WATCH | J&K: Civilian areas in Jammu city suffer damages due to shelling by Pakistan. pic.twitter.com/mbaU6TXAYT
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 07:08
'राजौरी में बहुत बमबारी हो रही है,' नागरिक का छलका दर्द
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी पाकिस्तान की ओर से गोलियां दागी जा रही हैं। एक शख्स मोर्टार शेलिंग में घायल हो गया है। घायल का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी फारुख अहमद वानी ने कहा, 'बहुत बमबारी हो रही है। हालात बहुत खराब हैं। न जाने अभी कितने और आएंगे। तनाव अभी जारी रहेगा।'
#WATCH | Rajouri, J&K | "...One injured person has been brought here. Doctors and the entire team are ready. His treatment began immediately...," says Farukh Ahmed Wani, the security incharge at the hospital pic.twitter.com/7DLHiwozsJ
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 07:08
पंजाब में मिल रहे डिफेंस सिस्टम के तबाह किए गए ड्रोन
पंजाब में डिफेंस सिस्टम की ओर से मार गिराए गए ड्रोन बरामद हो रहे हैं। मलबे देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान ने सैकड़ों की संख्या में ड्रोन हमले किए हैं, जिन्हें नाकाम कर दिया गया है।
May 10, 07:08
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें सामान्य
पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन शुरू हो गया है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सलाह दी है कि यात्री अपनी उड़ानों की अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। यह एडवाइजरी 9 और 10 मई को विभिन्न समयों पर जारी की गई थी। अपने एडवाइजरी में एयरपोर्ट ने कहा, 'फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य है। हालांकि, सिविल एविएशन ब्यूरो सिक्योरिटी के आदेशों के अनुसार हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और बढ़े हुए सुरक्षा उपायों के कारण, कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और सिक्योरिटी चेकप्वाइंट की प्रक्रिया लंबी हो सकती है।' पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
May 10, 07:08
3 एयर बेस पर भारत का मिसाइल अटैक, पाकिस्तानी आर्मी का दावा
पाकिस्तान ने शनिवार सुबह आरोप लगाया है कि भारत ने उसके तीन वायुसेना अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने रावलपिंडी के नूर खान, चकवाल के मुरीद और झांग के रफीकी एयरबेस पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। नूर खान एयरबेस पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है। वहां पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय भी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सुबह-सुबह 4 बजे जल्दबाजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और भारत पर गंभीर आरोप लगाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap