पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के तीसरे दिन भी पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। जम्मू शहर में जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई है। यहां सायरन बजने लगा। सांबा, राजौरी और अखनूर में भी धमाके की आवाज सुनाई पड़ी है। पूरा क्षेत्र ब्लैकआउट है। उधर, पंजाब के पठानकोट में ब्लैकआउट के बीच भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। फिरोजपुर में भी पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। नागरोटा में ब्लैकआउट के बीच एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान ड्रोन को ढेर कर दिया है। सांबा में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी शुरू की है।
श्रीनगर में मस्जिदों से स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर अपनी लाइट बंद करने की अपील की गई। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, " मैं जहां हूं, वहां से अब धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही है। शायद भारी तोपों की आवाज है। उमर अब्दुला ने एक पोस्ट में कहा कि जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे स्थान पर रहें, जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान न दें। निराधार या अपुष्ट स्टोरी को साझा न करें।
यह भी पढ़ें: क्या है सिविल डिफेंस नियम, केंद्र ने क्यों इस्तेमाल की मंजूरी दी?
पीएम आवास में हुई हाई लेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुख व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और भविष्य की तैयारी की जानकारी हासिल की।
फिरोजपुर में ड्रोन हमले में तीन लोग घायल
पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने आवासीय इलाके पर हमला किया है। इसमें एक परिवार घायल हुआ है। फिरोजपुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उनके शरीर पर जलने के निशान हैं। डॉक्टर उनका इलाज करने में जुटे हैं। सेना ने ज्यादातर ड्रोन को मार गिराया है।
यह भी पढ़ें: लेह से सर क्रीक तक... पाक ने तुर्किये के 400 ड्रोन से किया अटैक
पाकिस्तान के चार ठिकानों पर भारत का हमला
8-9 मई की रात भी पाकिस्तान ने कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से नाकाम हमला किया था। जवाब में भारत ने पाकिस्तान के चार ठिकानों को निशाना बनाया और एक रडार सिस्टम को तबाह किया। शुक्रवार की शाम विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था। उसने लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन भेजे। मगर भारतीय सेना ने इन ड्रोन को मार गिराया।