logo

ट्रेंडिंग:

लेह से सर क्रीक तक... पाक ने तुर्किये के 400 ड्रोन से किया अटैक

भारत के खिलाफ हमले में पाकिस्तान तुर्किये में बने ड्रोन का इस्तेमाल करने में जुटा है। इसका खुलासा प्रारंभिक जांच में हुआ। भारतीय सेना हर हमले का जवाब दे रही है।

Foreign Secretary Vikram Misri

विदेश सचिव विक्रम मिसरी। Photo Credit: Social Media

पाकिस्तान ने गुरुवार की रात लेह से सर क्रीक तक हमला करने की कोशिश की। वहीं अपने क्षेत्र में नागरिक विमानों को उड़ाता रहा, ताकि भारत जवाबी कार्रवाई न कर सके। भारत ने पाकिस्तान पर नागरिकों को ढाल बनाने का आरोप लगाया। इस बीच खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने भारत पर तुर्किये में बने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी। शुक्रवार शाम को विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कई अहम जानकारी दुनिया के सामने साझा की। 

 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि गुरुवार की रात पाकिस्तान की सेना ने कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। उसका इरादा भारतीय सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचाने का था। नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान की सेना ने भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर लेह से सरक्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। भारतीय सशस्त्र बलों ने कैनेटिक और नॉन कैनेटिक साधनों का इस्तेमाल करके इन ड्रोनों को मार गिराया।

 

 

क्यों पाकिस्तान ने इतने बड़े पैमाने पर किया हमला?

कर्नल कुरैशी ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले का संभावित उद्देश्य एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि ये ड्रोन तुर्किये में बने अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं। रात में ही पाकिस्तान के एक सशस्त्र यूएवी ने बठिंडा सैन्य अड्डे पर हमला करने की कोशिश भी की। मगर इसे नाकाम कर दिया गया। 

 

भारत ने भी चार स्थानों पर किया अटैक

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी हमले के जवाब में भारत ने चार स्थानों पर ड्रोन से हमला किया। इनमें से एक ड्रोन AD रडार को नष्ट करने में सफल रहा। पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों और सशस्त्र ड्रोनों का इस्तेमाल करके नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी भी की। इसमें भारतीय सेना के कुछ जवान घायल हुए हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान हुआ है। 

 

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहता है पाकिस्तान

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय यह बेतुका और अपमानजनक दावा कर रहा है कि भारतीय सशस्त्र बल अमृतसर जैसे अपने शहरों को निशाना बना रहे हैं। मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास से पता चलता है, वह ऐसी हरकतों में पारंगत है। पाकिस्तान ने गलत सूचना यह भी फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले से श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया है। मगर यह सरासर झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के इरादे से सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश कर रहा है। करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े सवाल पर विदेश सचिव ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सेवाएं अगले निर्देश तक निलंबित कर दी गई हैं।

पाकिस्तान ने बंद नहीं किया अपना एयरस्पेस 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे एक असफल अकारण ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद अपना सिविल एयरस्पेस बंद नहीं किया। पाकिस्तान नागरिक विमान को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत पर उसके हमले से भारत की वायु रक्षा प्रतिक्रिया तेज होगी। भारतीय वायु सेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय क्षेत्र में एयरस्पेस पूरी तरह से बंद था। मगर पाकिस्तान में कराची और लाहौर के बीच हवाई मार्ग पर नागरिक विमान उड़ान भर रहे हैं। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap