संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर रिवीजन के मसले पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। लोकसभा में विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लेकर नारेबाजी करते हुए वेल तक चले गए। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें चेतावनी भी दी। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में भी हंगामे के बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

 

वहीं, संसद में विपक्ष के हंगामे पर बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि यह जनता के पैसों की बर्बादी है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सरकार तैयार है लेकिन INDIA ब्लॉक के सभी सांसद हंगामा कर रहे हैं। यह जनता के पैसों की बर्बादी है। कोई चर्चा नहीं हो रही है। इस सबके लिए वही जिम्मेदार हैं'

 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी हंगामे को लेकर विपक्ष को घेरा है। उन्होंने कहा, 'यह मेरी समझ से परे है कि जब सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है तो कम से कम संसद तो चलने दीजिए। विपक्ष हमेशा से लोगों को गुमराह करने की कोशिश करता रहा है। उन्होंने NRC और CAA के मुद्दे पर भी ऐसा ही किया था'

काला गमछा पहनकर आए विपक्षी सांसद

बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है। बुधवार को विपक्षी सांसदों ने इसे लेकर हंगामा किया। विपक्ष का कोई सांसद काली टीशर्ट पहनकर आया तो किसी ने बांह में काली पट्टी बांधी तो कोई काला गमछा डालकर पहुंचा।

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव काला गमछा डालकर संसद पहुंचे।

 

 

 

संसद शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने बाहर भी नारेबाजी की। इस दौरान सांसदों ने प्लेकार्ड्स भी दिखाए, जिसपर नारे लिखे हुए थे। इन प्लेकार्ड्स पर 'जस्टिस' और 'सेव डेमोक्रेसी' जैसे नारे लिखे थे। विपक्षी सांसदों की इस नारेबाजी में राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस दौरान विपक्ष ने 'SIR वापस लो' और 'We Want Justice' जैसे नारे भी लगाए।

 

ओम बिड़ला भड़के- सड़कों जैसा बर्ताव मत करिए

संसद के बाहर और अंदर, दोनों तरफ विपक्ष ने नारेबाजी की। लोकसभा में विपक्षी सांसद प्लेकार्ड्स लेकर वेल तक पहुंच गए। इस दौरान स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्षी सांसदों से ऐसा न करने को कहा लेकिन वे नहीं माने।

 

इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने भड़कते हुए कहा कि विपक्षी सांसद ऐसा बर्ताव कर रहे हैं, जैसा सड़क पर करते हैं।

 

नारेबाजी कर रहे सांसदों से स्पीकर ओम बिरला ने शांत रहने की अपील की। जब सांसद नहीं माने तो उन्होंने कहा, 'आप लोगों को ऐसा व्यवहार करना चाहिए जो आपको चुनने वाले लोगों की उम्मीद और महत्वाकांक्षाओं को दिखाए। आपको सही से व्यवहार करना चाहिए और ऐसे मुद्दों पर बहस और चर्चा करनी चाहिए, जिससे जनता को फायदा हो लेकिन आप संसद में ऐसा बर्ताव कर रहे हैं, जैसा सड़कों पर होता है'

 

 

 

उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों के नेता से कहा कि सांसदों का ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'सदस्यों को प्लेकार्ड लेकर नहीं आना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो मुझे कोई निर्णायक कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा' उन्होंने सांसदों से अपनी सीट पर वापस जाने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की।

 

यह भी पढ़ें-- जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

राहुल बोले- हिंदुस्तान में इलेक्शन की चोरी

बिहार के SIR के मुद्दे पर राहुल गांधी ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, 'सिर्फ बिहार की बात नहीं है। महाराष्ट्र में इन्होंने चीटिंग की। हमने कहा कि वोटर लिस्ट दिखाइए लेकिन इन्होंने वोटर लिस्ट नहीं दिखाई। हमने कहा वीडियोग्राफी दिखाइए। वीडियोग्राफी का कानून बदल गया। महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए वोटर आए थे और इन्होंने चुनाव चुराया। हमने कर्नाटक में भयंकर चोरी पकड़ी है। मैं ब्लैक एंड व्हाइट में चुनाव आयोग को दिखाउंगा कि कैसे चोरी की जाती है और कहां की जाती है'

 

 

राहुल ने कहा, 'इनको पता लग गया है कि इनका गेम हम समझ गए हैं। हमने एक सीट चुनी, वहां पर हमने डीप डाइव किया कि प्रॉब्लम क्या है। यह पेपर में वोटर लिस्ट देते हैं। हमने पूरी वोटर लिस्ट ली और डिजिटल फॉर्मेट किया। 6 महीने लगे हमें लेकिन हमने इनका सारा सिस्टम पता लगा लिया। कैसे करते हैं, कौन वोट करता है, कैसे नए वोटर बनते हैं, पूरा का पूरा हमें मालूम है। अब इनको समझ आ गई बात'

 

राहुल ने बिहार के मुद्दे पर कहा कि 'अब इन्होंने क्या किया है कि बिहार का पूरा का पूरा सिस्टम नए तरीके से करेंगे। वोटर डिलीट करेंगे और नए तरीके से वोटर लिस्ट लाएंगे। हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, यह सच्चाई है हिंदुस्तान की'

सत्ता पक्ष बोला- हम चर्चा के लिए तैयार हैं

एक तरफ विपक्ष इसलिए हंगामा कर रहा है, क्योंकि उसका कहना है कि सरकार चर्चा नहीं कर रही है। दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के सांसदों का कहना है कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'इंडिया ब्लॉक ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदल दिया हैइंडिया ब्लॉक हुल्लड़ ब्लॉक बन गया हैपाखंड कर रहे हैंबाहर आते हैं तो कहते हैं चर्चा करो और अंदर चर्चा से भाग रहे हैंकल मैंने हाथ जोड़कर विपक्ष से चर्चा की थी। कल 20 में से 11 सवाल किसान, प्राकृतिक आपदा, किसान सम्मान निधि, मनरेगा से जुड़े थेजब सवाल का जब हम उत्तर देते हैं तो सिर्फ विपक्ष को नहीं देते हैं, बल्कि जनता को भी देते हैंमैं हाथ जोड़कर कहता रहा कि चर्चा हो जाने दो और वे हंगामा करते रहेमैं देश के किसानों और गरीबों से अपील करता हूं कि एक बार टीवी खोले और विपक्ष का यह चरित्र देखे जो चर्चा नहीं होने दे रहाविपक्ष का डबल स्टैंडर्ड देश की जनता देखे'

 

 

 

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'ये लोग दादागिरी कर रहे हैं। एक तो लोकसभा अध्यक्ष का नोटिस है कि कोई राजनीतिक दल मकर द्वार पर प्रदर्शन नहीं करेगा लेकिन जिस ढंग से ये कर रहे हैं, ये दादागिरी है। जहां तक SIR का मामला है, कल बिहार में भी विधानसभा के अंदर गुंडागर्दी हुई। यहां पर भी अराजकता फैला रहे हैं। सांसदों को रोक रहे हैं। उनके द्वार पर खड़े हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि सारे चीज सामने है तो क्या आपत्ति है'

 

 

 

उन्होंने कहा, 'विपक्ष अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है। यह देश का दुर्भाग्य है। मकर द्वार पर हंगामा करना इनका मकसद है। संसद को बंधक बनाना इनका मकसद है। गरीब देशवासियों के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बहस क्यों नहीं करते, जब बहस के लिए सरकार तैयार है। इसका मतलब है कि बहस नहीं चाहिए। सदन के अंदर हंगामा और बाहर भी हंगामा'

 

यह भी पढ़ें-- 'सितंबर में कुछ बड़ा होगा'; जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष के सवाल

विपक्ष बोला- हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा

विपक्ष कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है। बिहार के SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, 'जो कहना है, वह यहां कह रहे हैं और न्यायालय में कहेंगे। किसी पार्टी के इशारे पर बेदखली की परियोजना चला रहे हैं तो इतिहास भुगतेगा, लोकतंत्र लहूलुहान होगा।'

 

 

 

बिहार से कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'बीजेपी तो आजादी के खिलाफ थी, लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दे रही थी। कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी गई, जिससे हमें आजादी मिली। आजादी के बाद सबसे बड़ा अधिकार लोकतंत्र में मिला और वह अधिकार है वोट का। वोटबंदी हो रही है तो हम इसके खिलाफ हैं'

 

 

 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'बिहार में जो प्रक्रिया शुरू हुई है, वह कल पूरे देश में होने वाली है। अगर आप बीजेपी समर्थक हो तो वोट देने का अधिकार रहेगा। अगर आप बीजेपी के विरोध में वोट देते थे तो आपका वोट छीना जाएगा। ये वोटबंदी का हम विरोध करते हैं। हम सरकार से इसका जवाब मांगते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, दोनों की भूमिका चुनाव आयोग के आयुक्तों की नियुक्ति होती है, इसलिए हम दोनों से सदन के अंदर इस पर सफाई चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि हम पहलगाम पर चर्चा भी चाहते हैं।

 

 

 

वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक 'ब्रायन ने कहा कि अगर संसद नहीं चलेगी तो इससे बीजेपी को ही फायदा होगा। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार के कारण संसद सत्र के दो दिन धुल गएजब संसद नहीं चलेगी तो इससे फायदा किसे होगा? जो सत्ता में है उसे फायदा होगा' उन्होंने कहा, 'सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है। संसद जनता के प्रति जवाबदेह है। जब संसद नहीं चलेगी तो सरकार की कोई जिम्मेदारी भी नहीं होगी'