संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न संसद भवन के बाहर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि यह मॉनसून सत्र विजयोत्सव का रूप है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में शुभांशु शुक्ला की यात्रा का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देख लिया है।
पीएम मोदी ने कहा, 'मॉनसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है। अब तक जो खबरें मिली हैं, देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है। कृषि को लाभ होगा। बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण है।'
यह भी पढ़ें-- संसद का मॉनसून सत्रः वे मुद्दे जिन पर आमने-सामने होंगे सरकार-विपक्ष
शुभांशु शुक्ला की यात्रा पर क्या बोले पीएम मोदी?
हाल ही में ISS की यात्रा से लौटे भारतीय शुभांशु शुक्ला का जिक्र भी पीएम मोदी ने किया। उन्होंने कहा, 'यह सत्र राष्ट्रगौरव और विजयोत्सव का सत्र है। पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा झंडा वहां लहराना हर देशवासी के लिए गौरव का पल है। देश में साइंस टेक्नोलॉजी के प्रति, इनोवेशन के प्रति, नई उमंग और उत्साह भरने वाली यह सफल यात्रा रही है।'
उन्होंने कहा, 'अब पूरे सांसद, लोकसभा, राज्यसभा दोनों सदन, देशवासी जिस गौरव का अनुभव कर रहे हैं, उसमें एक स्वर से जुड़ेंगे। भारत को अंतरिक्ष में नई ऊंचाइयों में पहुंचाने वाले भावी कार्यक्रम है, उनके लिए भी प्रेरक बनेगा।'
यह भी पढ़ें-- संसद में जस्टिस वर्मा के खिलाफ चलेगा महाभियोग? 100 MP ने किए हस्ताक्षर
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को बड़ी कामयाबी बताया। उन्होंने कहा, 'मॉनसून सत्र एक विजयोत्सव है। पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का और भारत के सैन्य सामर्थ्य का रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे 100% अचीव किया। आतंकियों के आकाओं के घर में जाकर 22 मिनट के भीतर-भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसको जमींदोज कर दिया गया।'
पीएम मोदी ने कहा कि 'मेड इन इंडिया, सैन्य शक्ति का यह नया स्वरूप इस पर भी दुनिया बहुत आकर्षित हुई है। इन दिनों विश्व के जिन-जिन लोगों से मिलना होता है तो भारत के मेड इन इंडिया औजार तैयार हो रहे हैं, उसके प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ रहा है। जब सदन इस विजयोत्सव को एक स्वर में विजय के भाव से इस सत्र के दरमियान उन ओजस्वी, तेजस्वी भावनाओं को प्रकट करेगा, तो भारत की सैन्य शक्ति को बल मिलेगा, प्रोत्साहन मिलेगा, देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी और सैन्य क्षेत्र में रिसर्च, मैनुफैक्चरिंग और इनोवेशन हो रहा है, मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट बन रहे हैं, उसको भी बल मिलेगा। भारत के नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।'
21 अगस्त तक चलेगा संसद का मॉनसून सत्र
संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 21 अगस्त तल चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 12 अगस्त को संसद के दोनों सदन स्थगित हो जाएंगे और फिर 18 अगस्त को संसद फिर शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 32 दिन तल चलने वाले इस सत्र में 17 बिल पेश किए जाएंगे।