पुणे में खड़ी बस में 26 साल की महिला से बलात्कार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है और उसे आधी रात को पुणे के शिरूर से उसे पकड़ा गया। आरोपी तीन दिन से फरार था और पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन में खड़ी बस के अंदर 25 फरवरी को महिला के साथ रेप हुआ था। आरोपी ने महिला को बहला-फुसलाकर बस में चढ़ाया था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई थीं।
बेल पर बाहर था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पुणे के गुनाट गांव का रहने वाला भी है। पहले भी कई अपराधों में उसका नाम आ चुका है। पुणे और अहिल्यानगर जिले में उस पर लूट-डकैती और चेन स्नेचिंग के केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दत्तात्रेय 2019 से जमानत पर बाहर है।
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण! राजस्थान के बवाल की पूरी कहानी

ऐसे पकड़ा गया आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी ने नकाब पहना था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 13 टीमें बनाई थीं। स्निफर डॉग्स और ड्रोन्स की मदद से भी उसकी तलाशी की जा रही थी। 100 से ज्यादा पुलिस वालों ने उसे पकड़ने के लिए गांवों और गन्ने के खेतों में भी तलाशी की थी।
पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपी एक फार्महाउस में छिपा था। खाना लेने के लिए बाहर निकला तो लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को उसकी जानकारी दे दी। इसके बाद आधी रात उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ेंः नाबालिग के साथ 2 सिक्योरिटी गार्ड ने किया दुष्कर्म, छोटी बहन ने बचाया
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
आरोपी दत्तात्रेय ने 25 फरवरी की सुबह-सुबह महिला के साथ रेप किया था। पीड़िता ने बताया था कि वो मंगलवार सुबह करीब 5.45 बजे सतारा के फलटन जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी दत्तात्रेय वहां आया और उसे 'दीदी' कहकर बुलाया। आरोपी ने उससे कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आएगी।
इसके बाद आरोपी पार्किंग लॉट में खड़ी खाली एसी बस में ले गया। बस के अंदर की लाइटें बंद थीं, इसलिए महिला अंदर जाने से झिझक रही थी। आरोपी ने उसे भरोसे में लिया और बस में चढ़ा दिया। जैसे ही महिला बस के अंदर गईं, आरोपी ने दरवाजा बंद कर उसके साथ रेप किया।