मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गया एक कपल चर्चा में है। राजा रघुवंशी नाम का शख्स लापता हो गया था और उसकी लाश मिली थी। कई दिन लापता रहने के बाद अब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी सामने आई हैं और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही कुछ अन्य लोगों की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी। वहीं, सोनम के पिता का कहना है कि मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है और वह खुद इसमें फंस रही है। इसीलिए सोनम के पिता ने इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है। वहीं, राजा रघुवंशी का परिवार भी सहमत है कि CBI जांच कराई जानी चाहिए। दोनों ही परिवारों को भरोसा नहीं हो रहा है कि सोनम ने ऐसा कुछ किया होगा। राजा रघुवंशी की मां ने कहा है कि अगर सोनम ने ऐसा किया है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।
राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक होमस्टे से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। राजा का शव 2 जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था। अब सोनम रघुवंशी के सामने आने के बाद मेघालय की डीजीपी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था। DGP इदाशीशा नोंगरांग ने कहा है, 'अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अब भी जारी है।'
इस बीच, उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा, ‘इंदौर के गोविंद नगर खारचा की निवासी सोनम रघुवंशी रात में वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा पर मिली। उन्हें प्रारंभिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।'
यह भी पढ़ें- सोनम के पिता ने उठाए सवाल, राजा के भाई बोले- अभी पूछताछ भी नहीं हुई
राजा की मां ने क्या-क्या कहा?
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा है, 'जिसने भी यह हत्या करवाई उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मेरा बच्चा किस हालत में था, कैसे तड़पा था, अगर वह सोनम उससे प्यार करती थी तो उसे छोड़कर नहीं जा सकती थी। वह सुरक्षित कैसे है, उसे एक भी खरोंच क्यों नहीं आई? तीन लोग थे, 4, 5 या 6 लोग थे, उन सबको सजा मिलनी चाहिए। हमारे समाज में ऐसा कभी नहीं हुआ था। मेरा बच्चा जिस तरह से तड़पा, वैसे ही दोषियों को तड़पाकर मारा जाए। वहां जाने का प्लान सोनम ने बनाया था। राजा ने मुझसे पूछा तो उसके भाइयों ने मना कर दिया था। जाने की ही टिकट थी, वापसी की टिकट नहीं थी। गले में चेन देखी तब डर लगने लगा था कि मेरे बेटे का साथ कुछ गलत न हो जाए।'
उमा रघुवंशी ने आगे कहा है, 'शादी से पहले हमने कहा था कि दोनों को साथ जाने दो, फिल्म देखने जाने दो, एक-दूसरे को जानेंगे, तब सोनम की मम्मी ने कहा था कि उसके पापा इस सबके खिलाफ हैं। सोनम 4 दिन तक हमारे साथ थी। अगर उसने ऐसा किया है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।' राज कुशवाह नाम के शख्स से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर उमा रघुवंशी ने कहा है कि उन्हें इस शख्स के बारे में कुछ भी नहीं पता है।
यह भी पढ़ें- पत्नी सोनम ने ही करवाई थी राजा की हत्या? इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा
CBI जांच के सवाल पर उमा रघुवंशी ने कहा है, 'मैंने उसे बेटी जैसा ही माना, वह भी मुझे बहुत प्यार करती थी। मेरे साथ शॉपिंग पर भी जाती थी। अगर उसके पिता CBI जांच की मांग कर रहे हैं तो सीबीआई जांच होनी चाहिए। सब सामने आएगा।' आखिरी बार राजा और उनकी मां की बात के बारे में उमा रघुवंशी ने कहा, 'वह सिर्फ हूं-हूं कर रहा था। हमने उसके दोस्तों से पता किया तो उन्होंने बताया कि वह कुछ खाता है तो ऐसे करता है। जो कुछ भी हुआ खाने के बाद हुआ है। जब उसने बोला कि मैं यहां से निकलूंगा, उसके बाद ही जो कुछ हुआ है, वह हुआ है। जो कॉफी वाली बात है, सोनम ने जो कॉफी फेंकी वह क्यों फेंकी, उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। मैं यह नहीं कह सकती कि उसमें कुछ मिलाया या नहीं मिलाया। यह समझ नहीं आ रहा कि वह कॉफी क्यों फेंकी गई थी? सोनम ने मुझे बताया था कि वहां के लोग हिंदी या अंग्रेजी भी नहीं समझते हैं और बहुत घटिया खाना भी मिलता है।'
राजा के भाइयों ने क्या कहा?
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने अपने बयान में कहा है, 'मैंने सोनम के भाई गोविंद से रात के लगभग 2 बजे बात की थी। गोविंद ने बताया कि सोनम यूपी में है। सोनम को कंफर्म नहीं था कि वह कहां है। वीडियो कॉल पर सोनम ने गोविंद से बात की थी। फिर हम लोगों ने यूपी पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस वहां से सोनम को सेफ लेकर गई है। मेघालय पुलिस ने बताया है कि सोनम ने सरेंडर किया है लेकिन यह बात झूठ है। अभी वह आरोपी मानी नहीं गई है। जब तक सोनम अपने मुंह से नहीं बोलती, तब तक हम इसे नहीं मानेंगे। हो सकता है कि सोनम मिली हो, हो सकता है न मिली हो लेकिन जब तक हम उसके मुंह से नहीं सुन लेंगे तब तक मानने वाले नहीं हैं। पुलिस ने तो हमें अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक नहीं दी है।'
यह भी पढ़ें- मेघालय में लापता दंपति, 20 मई से 2 जून तक, कब-कब क्या हुआ, पूरी कहानी
राज कुशवाह का नाम सामने आने पर विपिन रघुवंशी ने कहा है, 'इसमें राज कुशवाह का नाम आ रहा है। अगर राज कुशवाह इसमें शामिल है तो सोनम भी शामिल हो सकती है। राज तो इनका एम्प्लॉयर था। सोनम, राज के ऑफिस में काम करती थी। मैंने कभी बातचीत नहीं की थी। गोविंद और सोनम उसके बारे में बात करते थे। सोनम सनमाइका वगैरह का बिजनेस करती है। हमें कभी लगा नहीं था कि सोनम ऐसा कुछ कर सकती है। अब जो नाम आ रहे हैं, राज कुशवाह का नाम तो सुना मैंने। अब नाम आ गए हैं तो मुझे लग रहा है कि मेघालय सरकार झूठ नहीं बोल रही है जबकि मुझे पहले लग रहा था कि वह झूठ बता रही है। मैं चाहता हूं कि मेरे भाई को जिसने भी मारा है, उसे सख्त से सख्त से सजा हो।'
राजा के दूसरे भाई सचिन रघुवंशी ने कहा है, 'मुझे तो मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली है। मैं इसमें बहू और बेटी की बुराई नहीं करना चाहता हूं। जो हुआ है, वह तो सोनम खुद बताएगी। मेघालय सरकार ने जो भी बयान दिया है, अगर वह सच निकलता है तो आगे की कार्रवाई उसी के हिसाब से होगी। इसमें सख्त पूछताछ होनी चाहिए कि क्या हुआ है। मैं तो चाहता हूं कि ऐसा न निकले लेकिन अगर ऐसा हो तो सख्त सजा होनी चाहिए। मैं बुराई नहीं कर सकता क्योंकि बहू और बेटी मानकर हम उसको घर लाए थे। पुलिस सब बता ही देगी। CBI अब तो खुद आएगी ही क्योंकि केस अब इंदौर में आ गया है।'
सोनम के पिता ने क्या बताया?
सोनम के पकड़े जाने के बारे में उनके पिता देवी सिंह ने कहा है, 'मुझे गोविंद जी का फोन आया था कि सोनम मिल गई है। गोविंद ने मुझे बोला था कि सोनम मिल गई है और वह बहुत ज्यादा रो रही थी। सरकार से मेरी अपील है कि इसमें CBI जांच हो। मेघालय पुलिस गलत बोल रही है क्योंकि वह फंस रही है। उसने कोई जांच नहीं की है। इस केस में पुलिस का भी हाथ है, मैं यह गारंटी के साथ बोल रहा हूं। हमें नहीं पता कि वे 3 लोग कौन हैं। हमने थोड़े उन्हें गिरफ्तार किया है। हम इन्हीं की जांच करने को कह रहे हैं। 5 दिन से हम यही कह रहे हैं। राजा के परिजन से मेरी बात नहीं हुई क्योंकि वे लोग सोनम के पास गए हुए हैं।'
यह भी पढ़ें- इंदौर कपल केस: परिवार को मिला पत्नी का आखिरी वॉयस मैसेज
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे बच्चे ऐसे नहीं थे कि ऐसा कुछ करें। रात के करीब 2 बजे सोनम का फोन आया था। उसने कहा कि भैया हमें बचा लो। अगर CBI जांच होती है तो मेघालय के पुलिस थाने के अधिकारी भी फंसेंगे। मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है क्योंकि वे फंस रहे हैं। वहां के जो गुंडे-मवाली हैं वे थाने को पैसा देते हैं।'
देवी सिंह ने आगे कहा, 'मेरी बेटी निर्दोष है और मुझे अपनी बेटी पर भरोसा है कि वह ऐसा कुछ नहीं कर सकती है। शुरू से ही मेघायल की सरकार झूठ बोल रही है। मेरी बेटी खुद से गाजीपुर पहुंची और ढाबे वाले से मदद मांगी। मेघालय पुलिस कहानी बना रही है।'
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश के तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने सरेंडर कर दिया है तथा एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अब भी जारी है।’
टूर गाइड और तीन संदिग्ध लोग
इससे पहले ‘पीटीआई-भाषा’ ने शनिवार को बताया था कि मावलखियात में एक टूर गाइड अल्बर्ट पडे ने रघुवंशी और उनकी पत्नी को लापता होने के दिन तीन लोगों के साथ देखा था। अल्बर्ट ने कहा कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ते समय तीन लोगों के साथ इस कपल को देखा था। गाइड ने बताया कि उसने राजा और सोनम को पहचान लिया क्योंकि उसने पिछले दिन उन्हें नोंगरियात में लोकप्रिय ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देखने की बात कही थी लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा।
गाइड ने यह भी बताया कि सोनम और राजा के साथ आए तीनों लोग हिंदी में बात कर रहे थे जो दिखाता है कि वे स्थानीय लोग नहीं थे। राजा रघुवंशी का शव ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास एक खाई में मिला था। उनकी एक सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उनकी हत्या की गई। एक दिन बाद, पास में ही खून से सना एक चाकू मिला और दो दिन बाद इस कपल के द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट जैसा ही एक रेनकोट सोहरारिम और उस खाई के बीच मावकमा गांव में मिला, जहां रघुवंशी का शव पाया गया था।4
मध्यप्र देश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है। बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। वे 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचे। उनका स्कूटर 24 मई को शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई। एक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में चार पुलिस उपाधीक्षकों की सहायता से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है।