कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विदेशी मेहमानों को अपनी 'इनसिक्योरिटी' के कारण विपक्ष के नेता से मुलाकात करने से रोकती है। राहुल गांधी ने यह आरोप तब लगाया था, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले थे। हालांकि, बीजेपी ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है। बीजेपी ने इसे 'सरासर झूठ' बताया है।
दरअसल, राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि परंपरा रही है कि आने वाले विदेशी मेहमान विपक्ष के नेता से मिलते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
इस पर अब सियासी बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इसे 'सरासर झूठ' बताते हुए खारिज कर दिया है। बीजेपी ने कहा कि वह इस साल न्यूजीलैंडर और मॉरिशस के प्रधानमंत्री समेत कई विदेशी मेहमानों से मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें-- 111 साल पुरानी किस शरारत के चलते अरुणाचल पर दावा करता है चीन? विस्तार से समझिए
राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए?
इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा, 'आमतौर पर परंपरा यही है कि जो लोग विदेश से आते हैं, वे विपक्ष के नेता से मिलते हैं। ऐसा अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय, मनमोहन सिंह जी के समय में होता था। यह एक परंपरा रही है लेकिन आजकल यह होता है कि जब विदेशी मेहमान आते हैं और जब मैं जाता हूं तो सरकार उन्हें LoP से न मिलने को कहती है।'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'यह उनकी पॉलिसी है। वे हर बार ऐसा करते हैं। जब मैं विदेश जाता हैं और जब लोग यहां आते हैं। हमें यह मैसेज मिलता है कि उन्हें बताया गया है कि सरकार ने आपसे न मिलने के लिए कहा है।'
राहुल ने कहा, 'हम भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, बस सरकार भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करती। सरकार नहीं चाहती कि विपक्षी नेता विदेशी नेताओं से मिलें। यह एक परंपरा है, एक नियम है लेकिन मोी जी इसका पालन नहीं करते, विदेश मंत्रालय इसका पालन नहीं करता।'
यह पूछे जाने पर कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है? तो राहुल ने जवाब देते हुए कहा, 'यह उनकी इनसिक्योरिटी है।'
यह भी पढ़ें-- रूस का सस्ता तेल क्या भारत को पड़ रहा है महंगा? समझिए
प्रियंका बोलीं- सरकार बहुत इनसिक्योर है
इसे लेकर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह एक प्रोटोकॉल है कि आने वाले विदेशी मेहमान LoP से मिलते हैं।
उन्होंने संसद भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस सरकार की सभी पॉलिसी एक ही प्रिंसिपल पर आधारित है। वे हर चीज पर कब्जा करना चाहते हैं। दूसरों की आवाज नहीं सुनने देते , दूसरों की बात नहीं सुनना चाहते। हर लोकतंत्र का एक प्रोटोकॉल होता है जिसका पालन किया जाना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'सरकार बहुत इनसिक्योर है, यह उसी की झलक है। जब डिग्निटरीज आते हैं, तो वे LoP से मिलते हैं। यह प्रोटोकॉल है तो उस प्रोटोकॉल को तोड़ने की क्या जरूरत है। यह सिर्फ इनसिक्योरिटी हो सकती है और कुछ नहीं।'
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कहा कि जो लोग सिर्फ अपने मन की बात कहना चाहते हैं, उन्हें साफ तौर पर इन परंपराओं की कोई परवाह नहीं है।
यह भी पढ़ें-- 'मोदी दबाव में आने वालों में से नहीं, गर्व कर सकते हैं भारत के लोग'; बोले पुतिन
बीजेपी का जवाब- यह सरासर झूठ है
बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को 'सरासर झूठ' बताया है। बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने X पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें राहुल गांधी कई विदेशी नेताओं के साथ मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जी, इतना सफेद झूठ तो मत बोलिए।'
अनिल बलूनी ने विदेशी नेताओं के साथ राहुल गांधी की मुलाकात वाली तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि 'पिछले एक-डेढ़ साल में आपने कम से कम 5 विदेशी मेहमानों या राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की है। ये तस्वीरें तो झूठी नहीं हो सकतीं।'
उन्होंने कहा, 'किसी भी विजिट के दौरान विदेश मंत्रालय विदेशी मेहमानों के लिए मीटिंग ऑर्गनाइज करता है। सरकार के बाहर मीटिंग करना विदेशी डेलिगेशन पर निर्भर करता है। राहुल गांधी ने पहले भी कई विदेशी मेहमानों से मुलाकात की है।'
बलूनी ने लिखा, 'फैक्ट्स से साफ पता चलता है कि राहुल गांधी आप केवल और केवल झूठ बोल रहे हैं। हालांकि, आप जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं तो भारत, भारत के लोकतंत्र और भारत के संविधान को बदनाम ही करते हैं।'
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने सरकार के खिलाफ 'बेबुनियाद आरोप' लगाकर देश की छवि खराब करने की कोशिश की है।
संबित पात्रा ने कहा, 'यह भारत की अच्छी छवि नहीं दिखाता। हम राहुल गांधी से इसकी उम्मीद नहीं करते। वह एक LoP हैं और LoP को हमेशा जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए।'
राहुल गांधी के इनसिक्योरिटी वाले दावे पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि सरकार के पास उनसे और गांधी परिवार से किसी भी तरह की इनसिक्योरिटी महसूस करने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'वह खुद को ज्यादा आंक रहे हैं।'
